Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

मनकापुर के पिकौरा में रेल हादसे के बाद बचाव के लिए आगे आए नायकों को किया गया सम्मानित, सूची पर उठे सवाल



डी कुमार 

गोंडा: बीते 18 जुलाई को पिकौरा गांव के पास हुई ट्रेन दुर्घटना में स्थानीय लोगों द्वारा राहत बचाव कार्य करने वाले 52 नायकों को आयुक्त व जिलाधिकारी,एसपी ने प्रशस्तिपत्र व नगद धनराशि देकर सम्मानित किया। 

क्या है पूरा मामला 

  बीते 18 जुलाई को दिन में 2:40 बजे पिकौरा गांव के पास  चंदीगढ -डिब्रूगढ  एक्सप्रेस ट्रेन दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी। जिसमे चार लोगों की मौत व दर्जनो लोग घायल हो गए थे। इस घटना में सर्वप्रथम स्थानीय गांव के लोगों ने राहत बचाव कार्य मे बढ़चढ़ कर हिंसा लिया था। जिसके कारण तमाम रेल यात्रियों की जान बच गयी तथा तमाम यात्रियों को समय रहते इलाज आदि मुहैया हो गया था। घटना के दिन संयोग से जिलाधिकारी के पिता भी अपनी आईएएस बेटी नेहा शर्मा के साथ घटना स्थल पर पहुंचे थे। वही कुछ ही समय में एसपी विनीत जायसवाल, आयुक्त देवीपाटन मंडल, सीएमओ रश्मिवर्मा,एडीएम व एसडीएम यशवंत राव सहित तमाम अधिकारी भी मौके पर पहुंचे थे। उस समय पिकौरा गांव के तमाम लोगों ने मदद किया था। 

सम्मान समारोह का आयोजन 

डीएम के पिता की प्रेरणा एवं  उनके द्वारा दी गयी सहयोग धनराशि से गांव के हादसे के समय मददगारों को सम्मानित करने का कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसके तहत शनिवार को विसुनपुर गांव में जनपदीय अधिकारियों की उपस्थिति में एक सम्मान समारोह आयोजित किया गया।

सम्मानित होने वाले लोग

 जिसमें राहत बचाव कार्य करने वाले राकेश, सोने, मेवा लाल, सरिता, भरत सिंह, मधू, काजल, नेहा, सतीशचंद, मिश्र, दुर्गा प्रसाद पान्डेय, दिनेश कुमार पान्डेय, केदार नाथ, दीपक मिश्रा, जगदम्बा पान्डेय, दरोगा पान्डेय, हरीश शुक्ला सहित 52 लोगों को सम्मानित किया गया। 

रहे मौजूद

इस मौके तहसीलदार सत्यपाल सिंह,  अपर पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार रावत, नायब तहसीलदार अनु सिंह, वीडियो गौरीशा, सीओ  आरके सिंह, कोतवाल संतोष कुमार मिश्र, थानाध्यक्ष मोतीगंज प्रतिभा सिंह,एपीओ अमित राव आदि तमाम अधिकारी, ब्लाक प्रमुख जगदेव चौधरी, समाजसेवी कृष्ण मोहन चौबे, एडीओ पंचायत राकेश श्रीवास्तव, लेखपाल राम पूजन सिंह यादव मौजूद रहे। 

पहली सूची पर उठे सवाल 

वायरल दूसरी सूची 


मददगारों की सूची में हेराफेरी का लगा आरोप, डीएम ने मंच से अतिरिक्त सूची बनाने का दिया पीडी को निर्देशः

पिकौरा गांव के पास हुई रेल दुर्घटना में खंड विकास अधिकारी मनकापुर गौरीशा श्रीवास्तव द्वारा बनायी गयी सूची को लेकर ग्रामीणों के भारी विरोध के चलते दो दिन पहले बनायी गयी सूची जिसमें 43 लोगों का नाम सम्मलित किया गया था। सूची सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद डीएम के निर्देश पर पुनः स्थलीय जांच करके सूची बनाने का निर्देश खंड विकास अधिकारी को दिया। शुक्रवार की शाम आनन फानन गांव में जाकर जांच करके दूसरी लिस्ट तैयार किया, जिसमें 51 नाम की सूची तैयार करके जिला मुख्यालय भेज दी गयी। इसी के आधार शनिवार को लोगो सम्मानित किये जाने पर तमाम मददगारों के नाम में फेरबदल करने तथा तमाम मददगारों के नाम सूची में न रखने के कारण कार्यक्रम के दौरान काफी गहमा गहमी के बीच डीएम नेहा शर्मा ने परियोजना निदेशक डीआरडीए व एडीएम को मौके पर छूटे हुए लोगों का नाम बढाकर सूची तैयार कर उन्हे भी सम्मानित करने का आश्वासन दिया। इसके बाद तमाम मददगारों की सूची तैयार करायी गयी है।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे