कावड़ियों को परेशानी न हो उसके लिए रूट डायवर्जन की भी होगी व्यवस्था
कमलेश
खमरिया-खीरी:खमरिया क्षेत्र में सावन के पवित्र महीने में भगवान शिव की पूजा अर्चना एवं जलाभिषेक करने के लिए इस बार भी लाखों श्रद्धालुओं के अलग अलग मंदिरों में पहुचने को लेकर थाना प्रभारी निरीक्षक मनबोध तिवारी व थानाध्यक्ष देवेंद्र कुमार की अगुवाई में एनएच 730 पर स्थित शारदा नदी व घाघरा नदी के समीप जंगलीनाथ मंदिर व नागेश्वर मंदिर में पहुचने वाले श्रद्धालु एवं गोलागोकर्णनाथ छोटी काशी जाने वाले कावड़ियों की सुरक्षा व्यवस्था के लिए बड़ी संख्या में पुलिस बल को तैनात कर तैयारी पूरी कर ली गई है। इस दौरान मुख्य मार्गों के साथ साथ हाइवे पर किसी प्रकार की कोई दिक्कत आती है तो रूट डायवर्जन कर बड़े व छोटे वाहनों को डायवर्ट करने की भी तैयारी की गई है।
सोमवार से शुरू हो रहे पवित्र सावन के महीने में इस बार भी क्षेत्र के घाघरा नदी के तट पर स्थित जालिमनगर पुल के समीप नागेश्वर भगवान के मंदिर समेत शारदा नदी के ऐरा पुल के पास भगवान जंगलीनाथ जी के मंदिर व गोला गोकर्णनाथ मंदिर में दर्शन कर पूजाअर्चना व जलाभिषेक करने वाले लाखों श्रद्धालुओं व कावड़ियों की सुरक्षा व्यवस्था की कमान खमरिया थाना प्रभारी निरीक्षक मनबोध तिवारी व ईसानगर थानाध्यक्ष देवेंद्र कुमार गंगवार ने संभालते हुए मंदिरों से लेकर मुख्य मार्गों के साथ साथ हाइवे पर किसी को कोई परेशानी न हो उसके लिए चप्पे चप्पे पर पुलिस फोर्स तैनात करने की तैयारी पूरी कर ली है। इस दौरान मंदिरों में दर्शन करने के लिए पहुचने वाले भक्तों को कोई असुविधा न हो उसके लिए अलग अलग चौकियों पर पुलिस बल की तैनाती की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। जो लगातार हाइवे व मंदिरों में बने रहकर सुरक्षा व्यवस्था को बनाये रखने के लिए मौजूद रहेगे। इस बाबत थाना प्रभारी निरीक्षक मनबोध तिवारी ने बताया कि श्रद्धालुओं को कोई तकलीफ़ न हो उसके लिए मुख्य मार्गों एवं हाइवे पर आवश्यकता पड़ने पर रूट डायवर्जन भी किया जाएगा।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ