कमलेश
खमरिया-खीरी:जिला अधिकारी दुर्गा शक्ति नागपाल के निर्देशन में तहसील प्रशासन ने एनडीआरएफ की मदद से धौरहरा तहसील के बाढ़ प्रभावित ग्राम समदहा में विषम परिस्थितियों में फंसे 18 लोगो को रेस्क्यू कर सकुशल बचाने के बाद सभी को एसडीएम व तहसीलदार ने राहत सामग्री बिस्किट आदि का वितरित कर हर सम्भव मदद का अस्वासन दिया है।
धौरहरा क्षेत्र के समदहा गांव में शारदा नदी के पानी मे फंसे 18 लोग जिनमें विनय 12,नागेश्वरी 18,ब्रजरानी 45,जुली 15,रंगीलाल 50,छोटा 20,रामावती 35,रामू 35,देशराज 4,ममता 2,शोभित 6 माह,पुष्पा 22,गोबिंदा 25,चाँदनी 15,अनुराग 22,गोपाला 15,अशोक 27 व रंजिशा 30 को विषम परिस्थियों में एनडीआएरफ के द्वारा रेस्क्यु किए जाने के बाद एसडीएम राजेश कुमार,तहसीलदार आदित्य विशाल ने सभी को राहत सामग्री के साथ बिस्किट आदि वितरित कर सभी की हर सम्भव मदद का अस्वासन दिया है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ