नवाबगंज (गोण्डा) थाना क्षेत्र के नवाबगंज गिर्द गांव के हतवा मजरा निवासी मृतक आनंद निषाद उर्फ गुठिल्ले के शव को दुबारा पोस्टमार्टम के लिए गुरुवार को उसकी कब्र से निकाला गया।
नवाबगंज गिर्द के हतवा मजरा निवासी आनंद निषाद उर्फ गुठिल्ले की लाश बीते 11 जुलाई की रात में पुलिस ने स्थानीय गोताखोरों की मदद से टेढी नदी से बरामद की थी जिसके बाद ही रात में ही परिजनों ने साजिश कर हत्या करने के बाद लाश नदी में फेंकने का आरोप गांव के ही 04 लोगों पर लगाते हुए हंगामा खड़ा कर दिया गया था। मौके पर तत्कालीन प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार राय ने परिजनों को समझाकर शांत कराया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। अगले ही दिन 12 जुलाई को लाश के पोस्टमार्टम से वापस आने के बाद परिजनों ने दुबारा थाने चौराहे पर घंटो तक शव रखकर प्रदर्शन किया और मुकदमा दर्ज करने की मांग पर अड़ गए थे। प्रभारी निरीक्षक ने मुकदमा दर्ज करने का आश्वासन देकर शव को परिजनों द्वारा मिट्टी दिला दी थी। 13 जुलाई को मृतक की पत्नी गीता देवी की तहरीर गांव के ही 04 सगे भाईयों रमई, सोमई, दद्दन और भोला पुत्र गण मोहन लाल के विरूद्ध हत्या का मुकदमा दर्ज कर जांच भी पुलिस ने शुरू कर दी थी। इन सभी नाटकीय घटनाक्रम के बाद एक बार फिर मृतक की पत्नी और असंतुष्ट परिजनों जिलाधिकारी गोंडा नेहा शर्मा से मिलकर दोबारा डाक्टरों का पैनल बनाकर पोस्टमार्टम कराने की मांग की थी। गुरुवार को जिलाधिकारी के आदेश के बाद कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच नायब तहसीलदार रंजन वर्मा, क्षेत्राधिकारी तरबगंज विनय कुमार सिंह ने अपनी निगरानी में गुठिल्ले की लाश को कब्र से निकलवा कर पोस्टमार्टम के लिए गोंडा भेजा।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ