रमेश कुमार मिश्रा
तरबगंज गोण्डा।तरबगंज थानाक्षेत्र के गौहानी गाँव के युवक ने अपनी दुकान से पाँच लाख रूपए का कपड़ा बेचा था जिसका पैसा खरीदार ने नही दिया और बेकूफ बनाता रहा जिससे हताश होकर युवक ने डीएम गोण्डा से लेकर पीएम तक न्याय की गुहार की है।
बताते चले की तरबगंज थानाक्षेत्र के ग्रामपंचायत गौहानी निवासी विजय कुमार उपाध्याय ने 24 जुलाई को डीएम से लेकर पीएम तक भेजे शिकायती पत्र में आरोप लगाया की हमारी अपनी कपड़े की दुकान गणेश टैक्सटाइल के नाम से थी जिसमे थोक व फुटकर रेडीमेड कपड़े व साड़ी की बिक्री की जाती थी जिसे बन्द कर दिया था और दुकान में अस्पताल संचालित करवा दी थी दुकान में रखे कपड़े को तरबगंज थानाक्षेत्र के ग्रामपंचायत पकड़ी निवासी राधेश्याम दूबे पुत्र मानिकराम दूबे व उनके लड़के विष्णु शंकर दूबे उर्फ बननजी दूबे ने 22फरवरी को पाँच लाख रूपये में खरीद लिए और कहा की आपका रूपया दश दिन में दे देगे लेकिन दिये नही तो कई बार फोन करके माँगा तो एक लाख उनतालिश हजार पाँच सौ ही दीए बाकी रूपया आज तक नही दिये है अब माँगने पर धमकी देने लगे जिससे परेशान होकर थाने में शिकायत की लेकिन कोई कार्यवाही नही हुई जबकि उक्त बिपक्षीगण दबंग व गिरोहबंद किस्म के व्यक्ति है जो पैसे हड़प लेना चाहते है और जानमाल की सुरक्षा खतरे में है।यही नही इनके ऊपर हत्या जैसे संगीन अपराध में मुकदमा पंजीकृत है जो बिचाराधीन है।
जिससे परेशान होकर पुलिस अधीक्षक व,जिलाधिकारी गोण्डा,सहित पुलिस उप महानिरीक्षक देवीपाटन मंडल, पुलिस महानिदेशक मुख्यमंत्री व राज्यपाल उत्तर प्रदेश लखनऊ,के साथ प्रधानमंत्री भारत सरकार से शिकायत की है।
इस प्रकरण पर थानाध्यक्ष तरबगंज राजेश कुमार सिंह से बात करने की कोशिश की गई लेकिन फोन नाटरीचबल के कारण सम्पर्क नही हो पाया है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ