Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

खमरिया थाना प्रभारी निरीक्षक ने थाना परिसर में वृहद स्तर पर पौधरोपण कर कहा-वृक्ष धरा के भूषण हैं,करते दूर प्रदूषण हैं



कमलेश

खमरिया-खीरी:हर किसी की जिंदगी के लिए वृक्ष अत्यंत महत्वपूर्ण हैं। हम आनेवाली पीढ़ी को हरी-भरी धरती दें,क्योंकि वृक्ष धरा के भूषण हैं और प्रदूषण को दूर करते हैं। थाना खमरिया के परिसर मे वृक्षारोपण के तहत पौध रोपण के बाद थाना प्रभारी निरीक्षक ने यह बात कही तो वहां मौजूद सभी लोग बृक्षारोपण में बढ़चढ़कर हिस्सा लेने के लिए आगे बढ़ गए।

इस दौरान थाना परिसर में बड़ी संख्या में पौधरोपण कर थाना प्रभारी निरीक्षक मनबोध तिवारी ने कहा कि आधुनिकता की अंधाधुंध दौड़ में हम वृक्षों को काटते जा रहे हैं। मगर नए पौधे लगाने के प्रति सजग नहीं हैं। यह आने वाले कल के लिए खतरे की घंटी है। वृक्ष ही नहीं रहेंगे तो धरती पर जीवन समाप्त हो जाएगा। हम वृक्षों को बचाने के प्रति आज भी सजग नहीं हैं,यह गंभीर चिंता का विषय है। हम आज सजग नहीं होंगे तो आने वाली पीढ़ी हमें माफ नहीं करेगी, क्योंकि कम वृक्षों वाली धरती हम देंगे तो उस पर जीवन बड़ा कठिन होगा। आधुनिक दौर में जितने कल-कारखाने बन गए हैं उनसे जो प्रदूषण हो रहा है वह बढ़ता ही जाएगा। साथ ही प्रभारी निरीक्षक ने  थाना परिसर मे सागौन,जामुन,नीम समेत अन्य प्रजाति के पौध को रोपण कर हर साथी से एक पौध लगाने व उसको सुरक्षित रखने के लिए बचाव व समय पर पानी व खाद देने को कहा। इस दौरान पौधरोपण में उपनिरीक्षक सुनील बाबू अवस्थी,विकांत चौधरी, एस आई यूटी ज्योति मिश्रा,सिपाही विनोद गुप्ता,जे पी पटेल,अरुण तिवारी,कुलदीप,सचिन,अमित कुमार महिला सिपाही नेहा दिनकर,नीतू,वीना कंप्यूटर ऑपरेटर गगन आदि का विशेष सहयोग रहा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे