Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

खोड़ारे में पीस कमेटी की बैठक, नए कानून के बारे मे दी गई जानकारी



अशफाक आलम

गौरा चौकी (गोंडा) सोमवार को नये कानून और मोहर्रम के त्यौहार को लेकर पीस कमेटी की बैठक  थाना खोड़ारे में की गई जिसमें  राष्ट्रगान के साथ नये कानून व मुहर्रम त्यौहार को लेकर प्रभारी निरीक्षक मनोज पाठक के द्वारा कानून की जानकारी और त्योहार के बारे में निर्देश दिए गए । बैठक में इलाके के गणमान्य व्यक्तियों के साथ-साथ प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य, संभ्रात व्यक्तियों के साथ दोनों समुदायो के अगुवाकार मौजूद रहे। प्रभारी निरीक्षक मनोज पाठक ने बताया कि आज रात 12 बजे से नया कानून लागू हो गया है।  आज की तारीख से जो मुकदमा पंजीकृत किया जाएगा उसमें नए संविधान की धाराएं लागू होगी। अगर पुरानी घटना है तो अभी कुछ दिन तक पूर्व के कानून के ही धारा लागू होगी इसके साथ मोहर्रम के बारे में आए हुए लोगों से जानकारी लिया ताजिया दारो से कहा कि जिस रास्ते से ताजिया पूर्व से जा रही हैं उसी रास्ते से जायेंगी। सभी लोग अपनी ताजियों की ऊंचाई कम रखें जिससे हाई टेंशन तार में न फंसे और न ही कहीं पेड़ की डाल काटने पड़े।आये हुये दोनों समुदाय के लोगों से मिलजुल कर त्योहार मनाने की अपील किया। 

इस अवसर पर  मुख्य रूप से चंद्रप्रकाश वर्मा प्रधान लकी यादव प्रधान गुड्डू कोटेदार आशीष तिवारी रामखेलावन वर्मा प्रधान गुलाम गौंस बाबर खान चिंटू खान थाना चौकी के स्टॉफ सहित इलाके के तमाम लोग मौजूद रहे।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे