Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

धान की बढ़ेगी पैदावार:ऐसी बुआई करे किसान



गोंडा:आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय कुमारगंज अयोध्या के अधीन संचालित कृषि विज्ञान केंद्र मनकापुर एवं पानी संस्थान के तकनीकी मार्गदर्शन में जनपद गोंडा के कृषकों द्वारा धान की सीधी बुवाई, स्री पद्धति से रोपाई एवं पंक्तियों में धान की रोपाई का क्षेत्रफल काफी बढ़ा है । 



इससे धान की पैदावार बढ़ने की संभावना है। डॉ. रामलखन सिंह वरिष्ठ वैज्ञानिक शस्य विज्ञान ने बताया कि धान की सीधी बुवाई, स्री पद्यति से रोपाई एवं पंक्तियों में रोपाई करने से प्रति इकाई क्षेत्र में पौधों की संख्या उचित रहती है । इससे पौधों का विकास अच्छा होता है तथा फसल की उपज लगभग सवा गुना बढ़ जाती है। स्री पद्धति में सब्जियों की पौध की तरह ही धान की पौध  तैयार की जाती है। बीज की बुवाई करते समय कार्बनिक खाद की एक पर्त बीज के नीचे बिछा दी जाती है। बुवाई के पश्चात बीज को गोबर की सड़ी खाद या कंपोस्ट खाद की पतली पर्त से ढक देते हैं । रोपाई वाले खेत को लेजर लैंड लेवलर से समतल कर लिया जाता है। अच्छी तरह से तैयार खेत में 8 से 14 दिन पुरानी पौध की रोपाई की जाती है। पौध निकालने के आधा घंटे के अंदर पौध की रोपाई की जाती है। पंक्ति से पंक्ति की दूरी 25 सेमी. तथा पौधे से पौधे के बीच की दूरी 25 सेंटीमीटर रखी जाती है। इस तरह एक वर्ग मीटर में केवल 16 पौधों की रोपाई की जाती है। एक स्थान पर मात्र एक स्वस्थ पौधे की रोपाई करते हैं। खेत समतल होने तथा एकांतरित सिंचाई करने के कारण सिंचाई जल में काफी बचत होती है। लगभग डेढ़ गुना पैदावार मिलती है । साथ ही बीज, सिंचाई जल, श्रम एवं समय में भारी बचत होती है । बलराम मिश्रा विशेषज्ञ पानी संस्थान ने बताया कि जनपद गोंडा में अभी तक 500 एकड़ क्षेत्रफल में धान की सीधी बुवाई तथा 300 एकड़ क्षेत्रफल में एसआरआई पद्धति द्वारा धान की रोपाई की गई है । विकासखंड मनकापुर के प्रगतिशील कृषकों अतुल कुमार सिंह कुंवरानी कृष्णा कुमारी फॉर्म फिरोजपुर,  विनोद कुमार तिवारी दुलहिया नानकर, राजेश कुमार वर्मा छिटईजोत,ज्योति यादव खरगूपुर आदि द्वारा धान की सीधी बुवाई, एसआरआई पद्धति या धान की पंक्तियों में रोपाई को अपनाया गया है। एसआरआई पद्धति को संक्षेप में स्री पद्धति कहते हैं । प्रगतिशील कृषकों द्वारा धान की वैज्ञानिक खेती अपनाने से पैदावार में काफी वृद्धि होने की संभावना है।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे