कमलेश
खमरिया-खीरी:ईसानगर-खमरिया क्षेत्र में बीती रात अलग अलग स्थानों पर हुए हादसों में एक युवक की मौत हो गई,वही तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए जहां पहुचीं पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया वही घायलों को सीएचसी खमरिया में भर्ती कराया जहां तीनो की हालत गंभीर देख डाक्टरों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
ईसानगर खमरिया क्षेत्र में सोमवार की रात पहली घटना ईसानगर थाना क्षेत्र के शेखपुर गांव में घटित हुई जहां रात में खुले में शौच करने जा रहे अन्नू लाल (24) पुत्र कोमल कश्यप पर एचटी लाइन का तार टूट कर गिर गया जिसमें उसकी मौके पर ही झुलस कर दर्दनाक मौत हो गई जिसकी सूचना परिजनों से पाकर मौके पर पहुचे थानाध्यक्ष देवेंद्र कुमार गंगवार की उपस्थिति में उपनिरीक्षक सुनील तिवारी ने परिजनों की सहमति से शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया वही दूसरी घटना एनएच 730 पर खमरिया थाना क्षेत्र के महरिया गांव के पास हुई जहां क़स्बा खमरिया से अपने ई-रिक्शा पर हीरा लाल पुत्र चेतराम व महेश पुत्र बालकराम को बैठाकर अपने घर महरिया जा रहे शंकर पुत्र शामली प्रसाद को सामने से तेजगति में आ रहे ओवर लोड ईंटों से लदे ट्रैक्टर ट्राली ने टक्कर मारकर रफूचक्कर हो गया जिसमें तीनो गंभीर रूप से घायल हो गए जिनकी सूचना पाकर तत्काल मौके पर पहुचे सिपाही अमित कुमार,जय कुमार व अरविंद कुमार ने तीनों को सीएचसी खमरिया में भर्ती कराया जहां हालत गंभीर देख डाक्टरों ने तीनों को जिला अस्पताल भेज दिया वही घटना को अंजाम देकर फरार हुए स्वराज ट्रैक्टर ट्राली को पुलिस ने देर रात कस्बे की परसिया रोड से खोजकर थाने ले जाकर कार्रवाई शुरू कर दी है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ