Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

पुत्री को फोन करके पिता ने पुल से लगा दी छलांग, तलाश में जुटी टीम



छलांग लगाने से पहले पुत्री को बुजुर्ग ने फ़ोन कर दी थी सूचना

कमलेश

खमरिया-खीरी:एनएच 730 पर थाना खमरिया क्षेत्र के शारदा नदी पर बने ऐरा पुल पर शनिवार को सुबह पड़ोसी जनपद सीतापुर के दंडपुरवा से आकर 60 वर्षीय बुजुर्ग ने नदी में छलांग लगा दी जो गहरे पानी मे जाकर डूब गया। जिसकी सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची खमरिया पुलिस ने स्थानीय गोताखोरों की मदद से उसकी तलाश शुरू करवा दी है।


शनिवार को सुबह करीब 11 बजे शारदा नदी पर बने ऐरा पुल पर पड़ोसी जनपद सीतापुर के थाना लहरपुर क्षेत्र के दंडपुरवा गांव निवासी साठ वर्षीय बुजुर्ग श्रीराम पुत्र गयादीन नदी में छलांग लगा कर गहरे पानी में समा गया। जिसकी जानकारी होते ही खमरिया थाना प्रभारी निरीक्षक मनबोध तिवारी दलबल के साथ मौके पर पहुचकर स्थानीय गोटाखोरो की मदद से उसकी तलाश शुरू करवा दी है।  बुजुर्ग के पुत्र राम किशुन जो पिताकी खोज करते हुए पुल पर पहुचे थे ने बताया कि उनके पिता श्रीराम ग्राम डंडपुरवा मजरा शेखनापुर थाना लहरपुर जिला सीतापुर के रहने वाले है। शनिवार की सुबह करीब 11 बजे उन्होंने अपनी पुत्री को फोन पर नदी में कूद कर आत्म हत्या करने की बात कही। पिता का फ़ोन कटते ही बहन ने इसकी जानकारी भाइयों को दी तो वह आनन फानन में परिवार के साथ ऐरा पुल पर पहुंचे जहां पिता श्रीराम के द्वारा घर से लाई गई साइकिल,उनके चप्पल,मोबाइल और शर्ट मिली है। जिसकी सूचना उसने खमरिया थाना प्रभारी निरीक्षक मनबोध तिवारी को दी तो वह तत्काल मौके पर पहुंच गए और स्थानीय गोताखोरों की मदद से पिता की तलाश शुरू करवा दी है। वहीं इस बाबत थाना प्रभारी निरीक्षक मनबोध तिवारी ने बताया कि स्थानीय गोताखोरों की मदद से बुजुर्ग की तलाश करवाई जा रही है, साथ ही एनडीआरएफ टीम के लिए उपजिलाधिकारी धौरहरा को सूचना दी गई है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे