ग्रामीणों को स्टेचर,सीपीआर देने का रिहर्सल करवाकर किया जागरूक
कमलेश
लखीमपुर-खीरी:जिला अधिकारी के निर्देशन मे क्षेत्र के बाढ़ प्रभावित गांवों का निरीक्षण कर लोगों की मदद व ग्रामीणों को जागरूक करने आई एनडीआरएफ (राष्ट्रीय आपदा मोचन बल) की टीम ने बुधवार को पलिया तहसील के महँगापुर गांव में कैम्प लगाकर ग्रामीणों को आपदा प्रबंधन की जानकारी देकर जागरूक किया।
जिला अधिकारी के निर्देशन में बुद्धवार को एनडीआरएफ टीम के कमांडर निरीक्षक रामसिंह,अजय कुमार सिंह,सहायक उपनिरीक्षक रंजन जायसवाल की अगुवाई में तहसील पलिया के महँगापुर गांव में कैम्प लगाकर बड़ी संख्या में मौजूद क्षेत्रीय लोगों को आपदा के समय त्वरित राहत कैसे पहुंचाई जाए जिसमें बाढ़ से पूर्व की तैयारियां एवम सावधानियां,डूबते हुए व्यक्ति को बचाने के तरीके,घायल व्यक्ति को प्राथमिक उपचार देना,सर्पदंश से बचाव एवम इलाज,घरेलू सामानों से स्ट्रेचर बनाना,तैरने के उपकरण बनाना,बेहोश व्यक्ति को सीपीआर देना के साथ भूकंप,बरसात के समय होने वाली आपदाओं से निपटने के उपाय बताकर उपलब्ध सामानों से इम्प्रोवाइज राफ्ट व स्ट्रेचर बनाने,सीपीआर देने,मार्ग दुर्घटना के समय किन तरीकों को अपनाकर घायल को अस्पताल पहुचाने और अन्य आपदा के समय बरती जाने वाली सावधानी के बारे में सभी को जानकारी देने के साथ ही दामिनी एप व सचेत एप से लाइटिंग व भूकंप की जानकारी लेते रहने के बारे में जानकारी देकर कार्यक्रम का समापन किया।
इस दौरान एनडीआरएफ टीम के साथ साथ बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ