Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

नवाबगंज पुलिस ने लाखों की हुई लूट का किया खुलासा, लुटेरों ने बताई हैरान करने वाली बात



पंश्याम त्रिपाठी 

गोंडा:जिस कंपनी में काम करता था, उसी कंपनी के एजेंट को लूटने के लिए इंतजाम कर दिया, रुपए लेकर आने-जाने का समय जानने के बाद शातिर लुटेरों के साथ मिलकर कंपनी में काम करने वाले एजेंट से लाखों रुपए लूट लिया। मामले का खुलासा करते हुए नवाबगंज पुलिस ने अंतर्जनपदीय पांच शातिर लुटेरों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से लूट के रुपए, माइक्रो एटीएम डिवाइस सहित अन्य आइटम बरामद किया है।

क्या है पूरा मामला 

बता दे की 4 जुलाई की देर रात जिले के वजीरगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत टिकरी के रहने वाले विनोद कुमार पांडे पुत्र पारस पांडे अपने सहयोगी विपिन कुमार निषाद के साथ बाइक पर सवार होकर सीएसपी का पैसा फैजाबाद से टिकरी सीएसपी ले जा रहे थे।इसी दौरान टिकरी मोड पर अचानक मोटरसाइकिल पर सवार बदमाशों ने विनोद को रोक लिया। बदमाशों ने विनोद और विपिन को डंडे से मार कर रुपयों से भरा बैग छीन लिया था। मामले में विनोद पांडे के शिकायती पत्र पर नवाबगंज पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू किया था।

खुलासे में लगी थी पांच टीम

लूट की सूचना मिलते ही पुलिस के हाथ पांव फूल गए थे, नवाबगंज पुलिस सहित उच्च अधिकारियों ने घटनास्थल पर पहुंचकर जायजा लिया था। डॉग स्क्वायड व फील्ड यूनिट टीम के निरीक्षण के बाद पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने मामले के खुलासे के लिए एसओजी, सर्विलांस टीम सहित पांच टीमों का गठन किया था। सर्विलांस टीम के जरिए पुलिस ने आरोपियों के मौके पर मौजूदगी को चिन्हित कर लिया।

पांच की हुई गिरफ्तारी

आरोपियों को चिन्हित करने के बाद पुलिस टीम ने  सरयू पुल अयोध्या बस्ती मार्ग स्थित खाली मड़हे से बस्ती जिले के कलवारी थाना क्षेत्र अंतर्गत डारी डीहा गांव के रहने वाले सुधाकर पांडे पुत्र संतोष कुमार पांडेय, बस्ती जिले के थाना कोतवाली अंतर्गत सियरापार कूप नगर चमौरा के रहने वाले ऋषभ चौधरी पुत्र रामनारायण चौधरी, सिद्धार्थनगर जनपद के पतराबाजार थाना क्षेत्र अंतर्गत विलवत पतरा बाजार के रहने वाले अनुराग त्रिपाठी पुत्र कृष्ण कुमार त्रिपाठी, बस्ती जनपद अंतर्गत थाना पुरानी बस्ती के चैनपुरवा निवासी हर्षित शुक्ला उर्फ गौरव शुक्ला पुत्र दुर्गा प्रसाद शुक्ला और अयोध्या जनपद के रौनाही थाना क्षेत्र अंतर्गत सनाहा उपरहर गांव के रहने वाले प्रशांत दुबे पुत्र महेंद्र कुमार दुबे को गिरफ्तार किया है।

आरोपियों ने कैसे की लूट?

पूछताछ के दौरान आरोपियों ने बताया कि लूट की घटना में आठ लोग शामिल थे, आरोपी सुधाकर पांडे 16 माह से फ्यूजन माइक्रो फाइनेंस कंपनी में काम करता है। जिससे लूट की गई थी वह उसी कंपनी से पैसा लेकर आता है। पैसा लेकर आने जाने की जानकारी सुधाकर ने साथियों को उपलब्ध कराई। इसके बाद 4 जुलाई की शाम अयोध्या के नया घाट पुल के पास सब लोग इकट्ठा होकर योजना बनाए। विनोद के पैसा लेकर निकलते ही सुधाकर के कहने पर शिवा उपाध्याय ने फोन पर बता दिया, विनोद अपने साथी के साथ पैसा लेकर जा रहा था, योजनाबद्ध तरीके से मोटरसाइकिल से सवार होकर उसका पीछा करने लगे, एकांत जगह देखकर पीछे से डंडा मार कर रुपए से भरा बैग लूट कर फरार हो गए।

लूट का माल बरामद

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आरोपियों के कब्जे से तीन लाख दो हजार रुपए नगद, टूटी हुई माइक्रो एटीएम डिवाइस, नीले रंग का पिट्ठू बैग, आधार कार्ड, घटना में प्रयुक्त तीन मोटरसाइकिल, चार मोबाइल फोन बरामद किया गया है।

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम 

आरोपियों के गिरफ्तारी में नवाबगंज थाना प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार राय की टीम के साथ, एसओजी प्रभारी सरबजीत गुप्ता मय टीम, सर्विलांस प्रभारी शादाब आलम मय टीम शामिल रहे।

आपराधिक इतिहास 

प्रभारी पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने बताया कि आरोपी सुधाकर पांडेय का आपराधिक इतिहास है, उसके खिलाफ बस्ती के कलवारी पुलिस में मुकदमे दर्ज हैं, जिसमें सुधाकर मारपीट, बलवा, लूट, गैंगस्टर सहित कई मामलों में आरोपी है।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे