आचार्य का आकस्मिक निधन विद्या भारती के लिए अपूरणीय क्षति: प्रधानाचार्य रामप्रताप
आनंद गुप्ता
पलिया कलां खीरी:नगर के तेज महेंद्रा सरस्वती शिशु/विद्या मंदिर के आचार्य अवनीश बाजपेई उम्र (34) वर्ष के आकस्मिक निधन पर विद्या भारती परिवार की ओर से शोक सभा का आयोजन किया गया जिसमें विद्यालय के आचार्यों व प्रबंध समिति के लोगों ने 2 मिनट का मौन धारण कर अश्रुपूरित श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
आपको बता दें स्व० अवनीश बाजपेई सीतापुर के ग्राम सरौरा के निवासी थे तीन भाइयों में दूसरे नम्बर के अवनीश बाजपेई का प्रशिक्षण के बाद पलिया के तेज महेंद्रा में प्रांतीय आचार्य के रूप में चयन 2016 में हुआ था पलिया में ही रहकर वह शिक्षण कार्य किया करते थे सबकुछ ठीकठाक चल रहा था अचानक उनकी तबियत खराब होने लगी तो वह अपने घर छुट्टी लेकर सीतापुर चले गए जहां पर उन्हें 25 जुलाई को सुबह ह्रदयघात होने से निधन हो गया।
विद्यालय के प्रधानाचार्य रामप्रताप सिंह आचार्य पुष्पेंन्द्र व प्रबंधक रामबचन तिवारी सहित कई आचार्यो ने उनकी अंतिम यात्रा में शामिल होकर श्रधांजलि दी।
अवनीश बाजपेई अपने पीछे 2 बच्चे उम्र क्रमशः 5 वर्ष डेढ़ वर्ष के बेटे व पत्नी मां पिता दो भाईयों समेत भरा पूरा परिवार रोता बिलखता छोड़ गए हैं।
प्रधानाचार्य रामप्रताप सिंह ने श्रद्धांजलि देते हुए ये यह घोषणा की आचार्य के परिवार का जो भी ईपीएफ बनेगा वह उनके परिवार को दिया जाएगा और उनकी पत्नी को विद्यालय में नौकरी आजीवन पेंशन दोनों बच्चों की बालिग होने तक पढ़ाई लिखाई की जिम्मेदारी विद्या भारती परिवार उठाएगा।
इस शोक सभा मे विद्यालय के संरक्षक कृष्ण कुमार मालपानी, अध्यक्ष चाँद कुमार जैन, प्रबंधक रामबचन तिवारी, सहप्रबंधक शिवपाल सिंह, कोषाध्यक्ष हरीश आनंद, अभिषेक शुक्ला, सुहावनी शुक्ला, महेंद्र गुप्ता, प्रधानाचार्य रामबचन तिवारी व सभी आचार्य/आचार्या व विद्यालय के समस्त छात्र छात्राएं मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ