कमलेश
खमरिया-खीरी:हाथरस में हुए हादसे की जानकारी होते ही ईसानगर क्षेत्र के मटरिया व दिलावलपुर में भी अफ़रातफ़री मच गई। यह अफ़रातफ़री उस समय शांत हुई जब घटना के घंटो बाद परिवार के सदस्यों से फ़ोन पर वार्ता के दौरान पता चला कि यहाँ से जो लोग बाबा के कार्यक्रम में गए थे,वह सभी लोग सुरक्षित है व घर के लिए निकल रहे है।
हाथरस में बाबा विश्वहरि के कार्यक्रम में घटित हुई घटना की जैसे ही सोशल मीडिया के माध्यम से ईसानगर क्षेत्र के मटरिया गांव में पहुची तो वहां भी अफ़रातफ़री मच गई। गांव से अपनी माता,भाई अमित व भतीजे के साथ बाबा के कार्यक्रम में गए निर्मल यादव की कुशल क्षेम जानने के लिए परिवारीजन व्याकुल हो उठे,वही दिलावलपुर में भी यही स्थिति हुई जहां से राजबख्श,रामजी तिवारी,कन्हैया लाल,तीरथ राम,रामखेलावन समेत आठ लोग बाबा के कार्यक्रम में गए हुए थे। जिनकी जानकारी कई घंटे बाद जब घर वालों की फोन पर वार्ता कर हुई तो सभी ने राहत की सांस ली। बताते चले कि मटरिया गांव निवासी निर्मल यादव अपनी माता समेत भतीजे दीपक के साथ एक निजी बस से रमियाबेहड़ होते हुए हाथरस में आयोजित बाबा विश्वहरि के कार्यक्रम में गए थे,वही दिलावलपुर से आठ लोगों का जत्था जिला मुख्यालय से निजी बस से हाथरस गया था,जहां घटित हुई घटना की जानकारी होते ही मटरिया व दिलावलपुर में अफ़रातफ़री मच गई। यह अफ़रातफ़री कई घंटों के बाद तब शांत हुई जब परिवार के लोगों की सभी से फ़ोन पर बात हुई जिसमें निर्मल व राजबख्श ने बताया कि घटना स्थल से वह सभी कुछ दूर पर थे। जिसके चलते वह हादसे का शिकार होने से बच गए,साथ ही बताया कि वह सभी देर रात को ही वहां से शकुशल निकल चुके है,तब जाकर परिवारीजनों ने राहत की सांस ली। वही इस बाबत निर्मल यादव से जब राष्ट्रीय सहारा की टीम ने बात की तो उन्होंने बताया की ईसानगर ब्लॉक से उनके साथ उनकी माता,भाई अमित व भतीजा दीपक के साथ दिलावलपुर से आठ लोग निजी बस से आये थे। साथ ही बताया कि हादसा स्थल से वह सभी कुछ दूरी पर पंडाल में थे,जहां भी हादसे की जानकारी काफी देर बाद पता चली तो वह सभी वहां से घर को रवाना हो लिए।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ