कृष्ण मोहन
उत्तर प्रदेश के गोंडा जनपद अंतर्गत मनकापुर मोतीगंज रेलवे स्टेशन के मध्य झिलाही रेलवे स्टेशन के पास चंडीगढ़ डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस तीन डिब्बे पटरी से नीचे उतर गए, वही दो डिब्बे रेलवे ट्रैक से दूर गड्ढे में जा पहुंचे, जिसमें एक डिब्बा पलट गया। अब तक मिली जानकारी के मुताबिक एक रेल यात्री की दुर्घटना के दौरान मौत हुई है, जबकि लगभग आधा दर्जन रेलयात्री घायल हुए हैं। जिसमें चार को गंभीर चोट आई है।
गढ्ढे में गिरी बोगी
उत्तर प्रदेश के गोंडा जनपद अंतर्गत झिलाही रेलवे स्टेशन के पास भीषण ट्रेन हादसा हो गया। डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस गोंडा से लगभग 20 किलोमीटर पूरब की तरफ चली थी, तभी झिलाही रेलवे स्टेशन के करीब ट्रेन की बोगियां धड़धड़ा कर पटरी से नीचे उतर गई।
गढ्ढे में पहुंची बोगी
इस ट्रेन हादसे में लगभग 12 डिब्बे चपेट में आए, वही तीन डिब्बे ट्रैक छोड़कर ट्रैक से नीचे उतर गए, जबकि दो डिब्बे रेलवे ट्रैक से दूर गड्ढे में पहुंच गए, जिसमें एक बोगी पलट गई। पानी भरे गड्ढे में पड़ी बोगी से रेल यात्रियों ने निकल कर जान बचाई।
उजड़ गई पटरियां
जहां पर हादसा हुआ है वहां ट्रेन की पटरिया उखड़ कर रेलवे ट्रैक से अलग जा पहुंची, ऊपर लगे विद्युत तार टूट कर बिखर गए। रेल की बोगियां रेलवे लाइन और पत्थर को खोदते हुए रेल ट्रैक से दूर हो गई।
एक की मौत, कई घायल
इस हादसे के दौरान एक व्यक्ति की मौत हो गई है, वहीं कई लोग घायल हो गए हैं। घायलों में आधा दर्जन से अधिक लोग बताए जा रहे हैं, हालांकि आधिकारिक तौर पर इस आशय की पुष्टि नहीं की गई है। घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मनकापुर में भर्ती कराया गया ।
कब हुआ हादसा
गुरुवार को पूर्वोत्तर रेलवे के गोंडा जंक्शन से लगभग 20 किलोमीटर पूरब लगभग 2:30 बजे चंडीगढ़ चंडीगढ़ डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस के साथ बड़ा हादसा हो गया।
डीएम एसपी ने लिया जायजा
दुर्घटना की जानकारी मिलते ही मनकापुर पुलिस, मनकापुर स्वास्थ्य टीम, मोतीगंज पुलिस, आरपीएफ, जीआरपी की पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई। वही दुर्घटना की जानकारी मिलते ही जिलाधिकारी नेहा शर्मा, पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने मौके का जायजा लेते हुए राहत एवं बचाव कर में तेजी लाने का निर्देश दिया।
मची चीख पुकार
ट्रेन हादसे की जानकारी मिलते ही रेल महकमे जहां हड़कंप मच गया, वही दुर्घटना होते ही रेल यात्रियों में चीख पुकार मच गई, स्थानीय लोगों ने मौके पर पहुंच कर लोगों की मदद शुरू कर दी, महज कुछ ही समय में स्थानीय प्रशासन के बाद जिला प्रशासन भी मौके पर पहुंच गया।
शीशे तोड़ कर बाहर निकले यात्री
ट्रेन हादसा होने के बाद ट्रेन की बोगियां पटरी से उतर गई, इस हादसे के बाद ट्रेन में सवार यात्रियों ने ट्रेन के कांच को तोड़कर ट्रेन से बाहर निकल कर अपनी जान बचाई।
रेलवे ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर
दुर्घटना के बाद पूर्वोत्तर रेलवे ने बाराबंकी गोरखपुर रेल खंड पर मोतीगंज झिलाहीं रेलवे स्टेशन के बीच डाउन लाइन पर ट्रेन के यात्रियों के लिए
रेलवे ने हेल्पलाइन नंबर जारी किया है।
लखनऊ- 8957409292
गोंडा- 8957400965
सीवान-9026624251
देवरिया (DEOS) -8303098950
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ