Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

मनकापुर : वन विभाग ने आरा मशीन को किया सील

 


पंश्याम त्रिपाठी/बनारसी मौर्या 

गोण्डा: मुखबिर के सूचना पर वन विभाग व पुलिस की संयुक्त टीम ने आरा मशीन पर दबिश देकर प्रति बंधित जंगली लकडी बरामद कर आरा मशीन को सील कर दिया है

   शुक्रवार को कस्बा से सटा मनकापुर ग्रामीण में स्थित जय प्रकाश शुक्ला आरा मशीन पर मुखबिर के सूचना पर वन क्षेत्राधिकारी विनोद कुमार नायक, एसआई लल्लन प्रसाद, मुख्य आरक्षी वीरेन्द्र कुमार शर्मा, डिप्पी रेंजर प्रभात वर्मा, वन दरोगा आज्ञाराम मौर्य, वन दरोगा नंदगोपाल श्रीवास्तव, वन रक्षक मनीष सिंह, वन रक्षक योगेश मिश्रा आदि लोग उक्त आरा मशीन पर पहुंचे जहां दो बोटा जंगली सगौन पांच बोटा हरा आम तथा तीन बोटा बिना परमिट सागौन की लकड़ी अवैध रुप से पाया गया उक्त बरामद लकडी का नाप-जोख कर लकडी टिकरी रेंज में रखा गया। वन क्षेत्राधिकारी विनोद कुमार नायक ने बताया कि उक्त आरा मशीन के संचालक जय प्रकाश शुक्ला के पुत्र नीरज शुक्ला के ऊपर वन संरक्षण अधिनियम के आधा दर्जन से अधिक मामला दर्ज है और गैंगस्टर भी लगाया गया है तथा दो बार आरा मशीन पर जंगली लकडी का अवैद्य रुप से चिरान व लकडी पाये जाने पर वन विभाग द्वारा मुकादमा भी दर्ज कर आरा मशीन को सील भी किया गया तथा जंगली लकडी चोरी के अरोप में नीरज शुक्ला के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर प्रयुक्त चार पहिया वाहन पिकप को 3 बार सीज भी किया जा जुका है टिकरी रेंज में लगातार  हो रही कटान में नीरज शुक्ला पुत्र जय प्रकाश शुक्ला द्वारा कटान भारी मात्रा में किया जा रहा था  मुखबिर  खास की सूचना पर वन विभाग व पुलिस विभाग की संयुक्त की टीम ने आरा मशीन की जांच कर अवैध जंगली सागौन की लकड़ी तथा प्रतिबंध हरे आम के पेड़ मिलने पर पुनः एक बार शुक्ला आरा मशीन को सील कर दिया है तथा अग्रिम कार्रवाई की जा रही है

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे