डीएम बोली-शवो का पीएम कराकर दिलाई जाएगी आर्थिक मदद
खुर्शीद खान
सुल्तानपुर। जिले में अलग-अलग स्थानों पर आकाशीय बिजली गिरने से चपेट में आये तीन बच्चों समेत 7 लोगों की मौत हो गई। इस घटना से पीड़ित परिवारों में कोहराम मचा हुआ है।पहली घटना चांदा कोतवाली क्षेत्र के राजा उमरी गांव का है जहां की रहने वाली कमला यादव पड़ोस में रहने वाले किशोर रुद्र प्रताप यादव के साथ बाग में आम बीनने गई थी। इसी बीच अचानक आकाशीय बिजली गिरी और दोनों उसकी चपेट में आने से झुलस गए। मौके पर मौजूद लोगों ने उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रतापपुर कमैचा पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। गोसाईंगंज थाना क्षेत्र के रामचन्द्रपुर गांव की रहने वाली शरीफुल निशा के दर्जीपुर गांव स्थित खेत में धान की रोपाई हो रही थी इसी बीच बारिश शुरू हो गई, भीगने से बचने के लिए वह पास में महुए के पेड़ के नीचे खड़ी हो गई।अचानक आकाशीय बिजली गिरने से उसकी चपेट में आ गई मौके पर ही उनकी मौत हो गई।जयसिंहपुर कोतवाली के सरैया केल्हनपुर निवासी रवि यादव मैरी रंजीत गांव स्थित खेत में परिवारजन के साथ धान की रोपाई कर रहे थे। शाम को तेज गरज के साथ बिजली गिर पड़ी। जिसमे रंजीत यादव चपेट में आ गए और उनकी मौत हो गई।
सुल्तानपुर जिले में दैवीय आपदा की घटनाओं में कुल आठ लोगो की मौत हुई है। जिलाधिकारी कृतिका ज्योत्सना ने बताया कि आकाशीय बिजली गिरने से सात लोगों की एवं नदी में डूबने के कारण एक युवक की मौत हुई है। उन्होंने बताया कि सभी शवों के पोस्टमार्टम कराए जा रहे हैं। पीड़ित परिवारों को अहेतुक सहायता राशि दिलाने के लिए एसडीएम एवं तहसीलदार को मौके पर भेजा गया है। शासन द्वारा पीड़ित परिजनों को अहेतुक सहायता के रूप में चार लाख रुपए आर्थिक मदद दिए जाने का प्रावधान है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ