Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

पीजी हॉस्टल की कीर्ति का हत्यारोपी, सहकर्मी का बॉयफ्रेंड गिरफ्तार



बिहार की रहने वाली महिला के हत्या आरोपी को कर्नाटक की कोरमंगला पुलिस ने मध्य प्रदेश से गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस आरोपी से पूछताछ करने में जुटी हुई है हालांकि हत्या के कारणों का अभी खुलासा नहीं हो सका है।

क्या है पूरा मामला 

बता दे की 23 जुलाई की रात बेंगलुरु के कोरमंगला के छात्रावास में बिहार की रहने वाली 24 वर्षीय कीर्ति कुमारी की चाकू से गला रेत कर हत्या कर दी गई थी। युवती की हत्या करने के बाद आरोपी बेंगलुरु से मध्य प्रदेश भाग निकला था। पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी, जिससे पुलिस आरोपी तक शीघ्रता से पहुंच गई।

कैमरे में कैद हुई तस्वीरें 

सीसीटीवी फुटेज में कैद हुई तस्वीरों के मुताबिक पीजी हॉस्टल में अभिषेक बैग लेकर घुस जाता है। इसके कुछ देर बाद वह कीर्ति का बाल पकड़कर खींचते हुए चाकू से बेबाकी से वार करता है, वीडियो में कीर्ति हमलावर का विरोध करती है, लेकिन हमलावर पर उसके किसी विरोध का प्रभाव नहीं पड़ता है अंततः आरोपी चाकू से कीर्ति का गला रेत देता है। जिससे कीर्ति की चीख निकल पड़ी।

किसी ने नहीं की मदद

कीर्ति की तेज आवाज निकलते ही हॉस्टल में रहने वाली अन्य लड़कियां मौके पर आ जाती हैं, वीडियो में कीर्ति उनसे मदद मांगते हुए दिखाई पड़ती है, लेकिन कोई भी लड़की उसकी मदद के लिए आगे नहीं बढ़ती है। इसके कुछ ही देर बाद कीर्ति अंतिम सांस ले लेती है। 

पहुंची पुलिस 

घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने कीर्ति को खून से लथपथ फर्श पर पड़ा हुआ पाया था। मामले में पुलिस ने बताया था कि मंगलवार के रात 11:00 से 11:30 बजे के बीच पीजी कॉलेज के तीसरी मंजिल पर घटना हुई है, कीर्ति एक कमरे में अकेले रहती थी। मामले में पुलिस ने घटना के बाबत पीजी हॉस्टल के मालिक की भी लापरवाही व्यक्त की थी।

सहकर्मी के ब्वॉयफ्रेंड ने की थी हत्या

बिहार की निवासिनी 24 वर्षीय कीर्ति एक निजी कंपनी में कार्यरत थी, कीर्ति जिस महिला के साथ काम करती थी अभिषेक उसका बॉयफ्रेंड था, अभिषेक ने कीर्ति की हत्या क्यों की अभी इस राज से पर्दा नहीं उठा है। पुलिस मध्य प्रदेश से अभिषेक को जल्द ही बेंगलुरु लेकर पहुंचेगी जहां पूछताछ के उपरांत पूरे मामले से पर्दा उठ जाएगा।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे