Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

करनैलगंज में फूल व्यापारी का अपहरण कर मांगी 70 लाख की फिरौती



पं बीके तिवारी 

 गोण्डा। कोतवाली करनैलगंज क्षेत्र में एक फूल व्यापारी के अपहरण का सनसनीखेज मामला सामने आया है‌। बताया जा रहा है कि किडनैपर ने परिजनों को फोन कर 70 लाख रुपये की फिरौती मांगी है। ‌अपहरण की वारदात से पूरे कस्बे में सनसनी फैली हुई है। पुलिस व्यापारी और अपहरणकर्ताओं के मोबाइल लोकेशन के आधार पर खोज बीन करने में जुटी है। बताया जा रहा है कि करनैलगंज क्षेत्र के ग्राम बसेहिया के मजरा धौरहरा निवासी अर्जुन राजपूत फूलों की खेती और फूलों का व्यापार करते थे। वह अपने खेत के फूलों को दूर-दराज से आने वाले व्यापारियों से सौदा करके अच्छा व्यवसाय चला रहे थे। लेकिन बुधवार की शाम को वह अचानक लापता हो गए। रात्रि करीब 8 बजे अर्जुन के मोबाइल नंबर से परिवार के ही राकेश के पास फोन आया। फोन करने वाले ने खुद को किडनैपर बताते हुए परिजनों से 70 लाख रुपये की फिरौती की मांग की। अर्जुन के किडनैप होने की जानकारी मिलते ही परिजनों के होश उड़ गए‌। किडनैपर ने बताया कि वह गोरखपुर से बोल रहा है। और व्यापारी अर्जुन को गोरखपुर में ही रखा गया है। परिजनों की सूचना पर पुलिस ने अर्जुन के मोबाइल की लोकेशन खंगाली तो वह लखनऊ चारबाग का मिलन बताया जा रहा है। मिले लोकेशन पर पुलिस 3 बजे लखनऊ पहुंची लेकिन तब तक उसका मोबाइल बंद हो चुका था। मोबाइल के लोकेशन के सहारे पुलिस अपहरणकर्ताओं की में जुटी है।कोतवाली करनैलगंज के प्रभारी निरीक्षक अपराध शंभू सिंह का कहना है कि तहरीर मिली है। लोकेशन के आधार पर पुलिस टीम को रवाना किया गया है। मामले की सच्चाई व घटना की तस्दीक होने के बाद मुकदमा दर्ज किया जाएगा। पुलिस व सर्विलांस की टीम लगातार काम कर रही है।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे