पंश्याम त्रिपाठी/विवेक तिवारी
नवाबगंज (गोण्डा) थाना क्षेत्र के नवाबगंज गिर्द गांव के घूसे पुरवा मजरे में बीते बुधवार को पारिवारिक विवाद में हुई मारपीट में घायल महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई थी। इस मामले में जहां मृतका के भाई ने पुलिस अधीक्षक गोंडा को प्रार्थना-पत्र देकर न्याय की गुहार लगायी थी, वहीं रविवार को मृतका के पति की तहरीर पर स्थानीय पुलिस ने मृतका के जेठ के विरूद्ध हत्या का मुकदमा दर्ज किया है।
घूसे तिवारी पुरवा निवासी श्याम नरायन पुत्र केशव प्रसाद ने दी गई तहरीर में बताया कि बीते बुधवार की रात करीब 09 बजे मेरे और मेरे बड़े भाई में पारिवारिक विवाद को लेकर कहासुनी हो गई थी, इसी दौरान मेरा बड़ा भाई महेंद्र नाथ उर्फ रामू उग्र हो गया और मुझसे मारपीट करने लगा। बीच-बचाव करने आई मेरी पत्नी लालमती के पेट में उसने किसी नुकीली चीज से मार दिया, जिससे उसके पेट से खून बहने लगा। मुझ पर भी उसने लोहे की नुकीले चीज से प्रहार किया जिससे मेरे सीने में चोंटे आई है। मैं आनन-फानन में अपनी घायल पत्नी को लेकर अयोध्या जिला अस्पताल लेकर गया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।प्रभारी निरीक्षक निर्भय नरायन सिंह ने बताया कि मृतका के पति श्याम नरायन की तहरीर पर महेंद्र नाथ उर्फ रामू के विरूद्ध बीएनएस की धारा 103 (1),109 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ