उत्तर प्रदेश में जनपद हापुड़ के थाना बहादुरगढ़ क्षेत्र के ग्राम डेहरा कुटी के पास एक कैंटर गाड़ी जो बुलंदशहर से हरिद्वार के लिए जा रहे थे हाईटेंशन लाइन की चपेट में आ गई, जिससे कैंटर गाड़ी में खड़े दो कांवरिया उसकी चपेट में आ गए, और उनकी मौत हो गई।आपको बता दे बुलंदशहर के एक गांव से लगभग 30 से 40 कावंड़िये डाक कावड़ लेने के लिए कैंटर गाड़ी में सवार होकर हरिद्वार जा रहे थे। जैसे ही इन कावड़ियों की गाड़ी हापुड़ जनपद के थाना बहादुरगढ़ के डेहरा कुटी के पास पहुंची तो, यहां पर कावंड़िये कैंटर में रखे ड्रम को पानी से भरने के लिए रुक गए। एक घर से पानी भरने के लिए कैंटर चालक जैसे ही कैंटर को बैक करने लगा तो, कैंटर के ऊपर खड़े दो कावड़िया हाई टेंशन लाइन की चपेट में आ गए। घटना के बाद आनन फानन में दोनों ही घायल कांवड़ियों को पास के अस्पताल में ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने देखते ही उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है और साथ ही पुलिस भी मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है। घटना की सूचना जैसे ही मृतक कांवड़ियों के परिवार को लगी तो परिवार के लोग भी कुछ समय बाद मौके पर पहुंच गए, और अपने मृतक बच्चों के शवो को देखकर उनमें चीख पुकार मच गई।
कांवड़ियों के जत्थे में शामिल मृतकों के दोस्त अनिल ने बताया कि हम 50 लोग जल लेने के लिए जा रहे थे, गाड़ी रोक कर पानी लेने के लिए बैक कर रहे थे, इसी दौरान हादसा हो गया।
आज थाना बहादुरगढ क्षेत्रांतर्गत कांवडियों के साथ हुई दुःखद घटना के संबंध में अपर पुलिस अधीक्षक हापुड़ का आधिकारिक वक्तव्य-
— HAPUR POLICE (@hapurpolice) July 31, 2024
.@Uppolice pic.twitter.com/MLVhEmIoyz
अपर पुलिस अधिकारी
अपर पुलिस अधिकारी ने बताया कि एक कैंटर कुछ श्रद्धालुओं को नर्सेना से लेकर जल भरने के लिए जा रहा था। बहादुरगढ़ थाने से थोड़ा सा पहले रास्ते में वह लोग पानी पीने के लिए रुके। ऊपर से हाईटेंशन की लाइन जा रही थी। गाड़ी के ऊपर कुछ लोग खड़े हुए थे, ड्राइवर ने गाड़ी बैक की। ड्राइवर को इस बात का अंदाजा नहीं हुआ कि ऊपर तार है। गाड़ी के ऊपर खड़े जिन श्रद्धालुओं ने तार देखा वह बैठ गए। दो लोग तार के चपेट में आकर झुलस गए, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया तो चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलते ही एडीएम, विद्युत विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंच गए। कारणों की जांच हो रही है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ