रमेश कुमार मिश्र
गोण्डा।मोतीगंज थाना क्षेत्र के सीहागांव निवासी पीड़ित दबंगो का शिकार हो गया और तीन दिन तक बंधक बना रहा घर वालो की शिकायत पर थाने से कोई कार्यवाही नही की गई किसी तरह चंगुल से छूटकर भागा तब जाकर जान बची थाने पर शिकायत की लेकिन कुछ नही हुआ तब जाकर एसपी से न्याय की गुहार की है।
बताते चले की मोतीगंज थानाक्षेत्र के ग्राम सीहागांव निवासी पीड़ित शरीफ पुत्र स्व.जब्बार अली ने एसपी गोण्डा को दिए शिकायती पत्र में कहा की गाँव के लगभग आधा दर्जन लोग 6जुलाई को दिन में 12.30बजे बघेलवा से जबरन उठा ले गए जहाँ तीन दिनो तक बंधक बनाए रखा व अज्ञात स्थानो पर ले जाकर मारते रहे जिसकी शिकायत घरवालो ने थाना मोतीगंज में की लेकिन पुलिस के तरफ से कोई कार्यवाही मही की गई किसी तरह लैटिन के बहाने दबंगो के चंगुल से छूटकर भागा तब जान बची फिर थाने पर शिकायत की तो उलटा पुलिस हमे डाटकर भगा दिया है यही नही दबंगो का एक गिरोह चल रहा है जो बहुत बड़े भू-माफिया है।
पुलिस अधीक्षक गोण्डा बिनीत जयसवाल के आदेश के बाद भी मोतीगंज की थानाध्यक्ष प्रतिभा सिंह का रवैया नही बदला और दबंगो को बचाने के चक्कर में पीड़ित को थाने से डाटकर भगा दिया और कहा ज्यादा नेतागीरी करोगे तो लड़की के अपहरण के फर्जी केश में फंसा दूंगी जिन्दगी बरबाद हो जायेगी।वही पत्रकारो से पीड़ित ने कहा की बार बार तहरीर बदलवाई जा रही है फिर भी मुकदमा पंजीकृत नही किया जा रहा है।
थानाध्यक्ष मोतीगंज प्रतिभा सिंह ने बताया की शिकायत मिली अपहरण की बात गलत है मारपीट हुई है जिसकी जाँच करवाई जारही है जाँच के बाद कार्यवाही की जायेगी।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ