रमेश कुमार मिश्रा
गोण्डा।हलधरमऊ ब्लाक क्षेत्र के ग्रामपंचायत सोनहरा के कोटेदार के खिलाफ गाँव के समाजसेवी ने तहसील से लेकर मंडल तक शिकायत की है।
बता दे की हलधरमऊ ब्लाक क्षेत्र के ग्रामपंचायत सोनहरा के मजरा बुधई पुरवा निवासी रामप्रताप तिवारी पुत्र उदयराज तिवारी ने उपजिलाधिकारी से लेकर मंडलायुक्त को भेजे शिकायती पत्र में आरोप लगाया की गाँव के कोटेदार श्यामबाबू तिवारी पुत्र घनश्याम तिवारी दबंगई करते है अंगूठा एक दिन पहले लगवा लेते है और राशन दूसरे दिन हर युनिट पर एक किलोग्राम कम देते है पूछने पर धमकी देते हुए कहते है की कोटा हमारे बाप से मिला कम दूँगा जावो जो करना हो करलो हमारा कुछ नही बिगड़ेगा हमे अधिकारियों को हर माह पैसा देना पड़ता है तब जाकर राशन मिलता है वही गरीब व कमजोर लोगो को गाली देकर भगा देते है।
इस प्रकरण पर सप्लाई इंस्पेक्टर करनैलगंज से सम्पर्क करने की कोशिश की गई कई बार फोन किया गया लेकिन महोदय ने फोन रिसीव करना भी मुनासिब नही समझा।जिससे कोई जानकारी नही मिल सकी।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ