रमेश कुमार मिश्रा
तरबगंज गोण्डा।उमरीबेगमगंज थानाक्षेत्र के डिक्सिर गाँव की एक महिला को डिलीवरी के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र डिक्सिर में भर्ती कराया गया था जहाँ हालात ज्यादा खराब होने पर जिला महिला अस्पताल के लिए रिफर कर दिया गया अस्पताल ले जाते समय राष्ते में महिला की मौत हो गई जिससे गुस्साए ग्रामीणो ने धरना प्रदर्शन कर डाक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए थाने पर तहरीर दी है।
बताते चले की उमरीबेगमगंज थानाक्षेत्र के ग्रामपंचायत डिक्सिर के मजरा तिवारी पुरवा निवासी रामनाथ कोरी पुत्र फेरई कोरी ने थाने पर दी तहरीर में आरोप लगाया की पत्नी को डिलीवरी के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र डिक्सिर में भर्ती कराया था जहाँ विपक्षी डाक्टर सीमा सिंह ने लापरवाही पूर्वक दवा की जिससे बच्चे की मौत पेट में ही हो गई पत्नी की हालात ज्यादा खराब होने लगी तो हमे गुमराह कर गोण्डा जिला महिला अस्पताल के लिए रिफर कर दिया गया अस्पताल ले जाते समय राष्ते में पत्नी की भी मौत हो गई है।जिसे पोस्टमार्टम में भेजा गया।
पोस्टमार्टम से वापस आये शव को गुस्साए परिजनो ने उमरीबेगमगंज थाने के सामने रखकर प्रदर्शन शुरूकर दिया और कहा की जबतक मुकदमा पंजीकृत नही होगा तबतक अन्तिम संस्कार नही किया जायेगा सूचना मिलते ही रात 12बजे के करीब मौके पर पहुँचे एएसपी गोण्डा ने परिजनो को समझा बुझाकर मामला शान्त कराया और मुकदमा पंजीकृत करने का अस्वासन दिया तब जाकर परिजन माने व शव को अंतिम संस्कार के लिए ले गए।
इस प्रकरण पर थानाध्यक्ष उमरीबेगमगंज नरेन्द्र प्रताप राय ने बताया की मृतका के पति की तहरीर पर डा.सीमा सिंह के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया गया है, जाँच की जा रही है।
वही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बेलसर के अधीक्षक सतपाल सोनकर ने बताया की महिला की मौत लखनऊ ले जाते समय राष्ते में हुई पीएचसी से कोई वास्ता ही नही है क्योकि पीएचसी डिक्सिर में भर्ती थी जहाँ हालत गंभीर होने पर 25जुलाई को ही रिफर कर दिया गया था बच्चा पेट में पहले से ही मरा हुआ था जो भी आरोप लगाए गए है सब बे बुनियाद है मुकदमा पंजीकृत है जाँच हो रही है एएनएम सीमा सिंह अगर दोषी पाई जायेगी तो कार्यवाही की जायेगी।
Right
जवाब देंहटाएंO chamar jb pta na ho kuch to bola bhi na kar tum jaise log paise k liye ye sab karte ho kya
हटाएं