कमलेश
खमरिया-खीरी:खमरिया थाना क्षेत्र के परसिया गांव के पास शनिवार की रात सड़क किनारे स्थित खेत मे मवेशियों से फसल की रखवाली कर रहे किसान को अज्ञात वाहन ने रौंद दिया। जिसे घायलावस्था में परिजन जिला अस्पताल लेकर जा रहे थे,कि बीच रास्ते मे ही उसकी मौत हो गई। वही अचानक घटित हुई घटना के बाद मृतक किसान के परिवार में शोक की लहर व्याप्त है।
शनिवार को रात घर पर भोजन करने के बाद परसिया निवासी किसान जमुना प्रसाद गौतम (55) पुत्र बद्री प्रसाद व शिवराम गौतम पुत्र मटरू प्रसाद लाखुन-खमरिया रोड पर स्थित अपने खेत मे मवेशियों से फसल की रखवाली करने गए थे। जहां वह सड़क पर ही रुककर खेत मे नजर रखे हुए थे,इसी बीच तेजगति अज्ञात वाहन ने जमुना प्रसाद को रौंद कर रफूचक्कर हो गया। जिसकी जानकारी साथी शिवराम से पाकर परिजन उसे जिला अस्पताल लिए जा रहे थे,कि बीच रास्ते मे ही उसकी सांसे थम गई। जिसकी जानकारी होते ही स्थानीय पुलिस ने परिजनों की सूचना के आधार पर शव को पीएम के लिए भेज दिया। वही अचानक हुई किसान की मौत की जानकारी होते ही परिवार समेत गांव में शोक की लहर व्याप्त हो गई। बताया यह भी जाता है कि दोनों सड़क किनारे मौजूद थे,इसी दौरान क़स्बा खमरिया की तरफ से तेजगति आ रही अज्ञात बाइक ने जमुना को रौंद दिया।जिसमें उसका मौके पर ही पेट फट गया था,जिसकी इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जाते वक्त बीच रास्ते मे ही सांसे थम गई। इसके साथ ही रविवार को दोपहर बाद पीएम होकर शव घर पहुचा तो परिवार में चीखपुकार मच गई, वही बड़ी संख्या में लोगों न नम आंखों से किसान का अन्तिमसंस्कार किया।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ