आनंद गुप्ता
पलियाकलां-खीरी। बिजली कटौती और ट्रिपिंग से उपभोक्ताओं का जीन मुहाल हो गया है। शनिवार से पलिया शहर की बिजली व्यवस्था बिल्कुल चरमराई हुई है। बिजली कटौती से उपभोक्ताओं को भीषण गर्मी में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है और इनवर्टर समेत अन्य बिजली उपकरण शोपीस बने हुए हैं।
शनिवार को दोपहर दो बजे से बिजली व्यवस्था काफी खराब है। बाईपास फीडर की दो बजे बिजली काट दी गई और सुबह तीन बजे बिजली आई। जिससे रात भर उपभोक्ताओं को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ा। रविवार को सुबह से भी बिजली कटौती से लोग परेशान दिखे। बाईपास फीडर के साथ ही अन्य फीडरों का कमोवेश यही हाल रहा। उपभोक्ताओं का कहना है कि जब विभागीय नंबरों पर जानकारी के लिए पता करना हो तो कोई नंबर नहीं उठाता। अगर नंबर उठ भी गया तो सही से जानकारी नहीं दी जाती है। जिससे गर्मी में लोगों को परेशानियां होती हैं। लोगों का कहना है कि पिछले दिनों भीषण गर्मी के बावजूद पलिया की विद्युत व्यवस्था बहोत बेहतर रही। लोगों का कहना था कि अगर कोई फाल्ट होता भी था तो उसे जेई शिवम सिंह कर्मचारियों के साथ मौके पर पहुंचकर तुरंत दुरूस्त करा देते थे। लेकिन जेई शिवम सिंह के जाने के बाद विद्युत व्यवस्था का बुरा हाल हो गया है। लोगों के मुताबिक अब अगर कोई फाल्ट आता है तो उसे ढूंढ कर बनाने में कई घंटे लग जाते हैं। लोगों ने जेई शिवम सिंह को फिर से पलिया की जिम्मेदारी देने की मांग की है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ