उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में अभी दुल्हन के हाथों की मेहंदी भी नहीं छूटी थी, उससे पहले ही युवती की हत्या कर दी गई। मामले में मृतका के पिता ने ससुराल के आधा दर्जन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस मामले के जांच पड़ताल में जुटी हुई है।
14 दिन पहले हुई थी शादी
मैनपुर के सिसौली थाना क्षेत्र अंतर्गत बिछवां गांव के रहने वाले उदयवीर ने अपनी 27 वर्षीय बेटी अनामिका की शादी थाना रामगढ़ क्षेत्रान्तर्गत भीकनपुर गांव के रहने वाले अतुल से 14 जुलाई को, की थी।
15 लाख के कार की मांग
मृतका के पिता उदयवीर का आरोप है कि बेटी के ससुराल वालों ने 15 लाख रुपए के कार की मांग की थी, दहेज की मांग पूरी नहीं होने के दशा में बेटी की हत्या कर दी गई।
गला दबाकर मार देने की दी थी धमकी
मृतका के पिता उदयवीर के अनुसार बेटी के दूल्हे अतुल ने फोन करके दुल्हन के मां से रविवार के रात लगभग 2:00 बजे कहा था कि अपनी बेटी को समझा लीजिए नहीं तो गला दबा कर खत्म कर दूंगा। इसके बाद आरोपी दामाद ने फोन बंद कर लिया था।
पति पत्नी कर रहे थे BTC
बताया जाता है कि पति अतुल और पत्नी अनामिका जिला शिक्षा और प्रशिक्षण संस्थान फिरोजाबाद से बीटीसी कर रहे थे, इसी कारण से शादी के दौरान दहेज के लेनदेन की कोई बात सामने नहीं आई थी। लेकिन विवाह के दूसरे दिन ससुराल वालों ने लड़की से 15 लाख रुपए की कार की मांग कर दी। बताया जाता है कि अनामिका की शादी में उसके पिता ने दहेज में कार गिफ्ट की थी। इसी कारण से अतुल पत्नी अनामिका से बार-बार कार की मांग करता था।
फोन करके मौत की दी जानकारी
पीड़ित पिता ने बताया कि अनामिका को ससुराल वाले प्रताड़ित करते थे, इसलिए उससे मिलकर मामले को निपटाने की बात कही थी, रविवार के शाम बेटी ने फोन करके कहा था कि ससुराल वाले उसकी पिटाई कर रहे हैं। जिसके बाद फोन ऑफ आने लगा।रविवार के देर रात में अतुल ने फोन करके कहा कि तुम्हारी बेटी मर चुकी है, इसे ले जाओ। सुबह बेटी के गांव पहुंचा तो जमीन पर उसका शव पड़ा था।
6 के खिलाफ मुकदमा दर्ज
रामगढ़ पुलिस ने मृतका के पिता उदयवीर के शिकायत पर पति अतुल कुमार, ससुर रमेश चंद, सास मिथिलेश, जेठ जितेंद्र सिंह सहित आधा दर्जन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दिया है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ