आनंद गुप्ता
पलिया कलां संपूर्णानगर खीरी-समाजसेवी डा आई ए ख़ान को जैसे ही पता चला कि संपूर्णानगर वार्ड नंबर 10 शिव मंदिर कॉलोनी में अत्यंत ग़रीब मज़दूर परिवार जोगेंदर की पत्नी का निधन हो गया है और अन्तेष्टि के लिये पैसे नहीं हैं लोगों ने बताया लगभग ₹ 3000 की ज़रूरत है डा ख़ान ने बारिस में भीगते हुए जोगेंदर के घर पहुँच कर ₹ 3000 देकर आर्थिक मदद दी और कहा यदि किसी और भी चीज़ की ज़रूरत हो तो बेझिझक बतायें उसे भी पूरा किया जायेगा। डा ख़ान और उनका परिवार हमेशा ही लोगों की हर संभव मदद करता रहता है।
सम्पूर्णा नगर बिहारी कॉलोनी में लोगों के घरों में पानी भरा हुआ है जिसकी वजह से जनजीवन अस्त व्यस्त है लोगों ने अपना आशियाना ट्रैक्टर ट्रॉली में बनाया हुआ है समाजसेवी डा आई ए ख़ान ने लोगों को बिस्कुट के पैकेट बाटे तथा और भी ज़रूरत का सामान देने के लिए कहा है एवं सभी समाजसेवियों से अपील किया कि सभी लोग कुछ न कुछ खाने पीने का सामान जो भी लोग परेशान है उनको देते रहें जिससे की लोगों को कुछ ताक़त मिलती रहे और प्रशासन से भी अपील की है कि इन लोगों के खाने पीने की उचित व्यवस्था कराई जाए।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ