बोले एसडीएम-बाढ़ से प्रभावित किसानों की फसलों का युद्ध स्तर पर कराया जा रहा सर्वे।
आनंद गुप्ता
पलियाकलां-खीरी।डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल के निर्देशन पर पलिया तहसील प्रशासन के द्वारा राहत किटों के वितरण का कार्य जोरों पर किया जा रहा है। एसडीएम की अगुवाई में तहसील प्रशासन ने दस दिनों के अंदर तेरह हजार राहत किटों के वितरण के कार्य को अंजाम दिया गया। इसके अलावा बाढ़ से प्रभावित हुई किसानों की फसलों का प्लाट टू प्लाट सर्वे कार्य कराया जा रहा है।
राहत किटों को बाढ़ पीड़ितों तक जल्द से जल्द पहुंचाया जा सके इसको लेकर डीएम लगातार तहसील अधिकारियों को निर्देशित कर रहीं हैं। इसी क्रम में पलिया तहसील क्षेत्र के बाढ़ पीड़ितों में दस दिनों में पन्द्रह हजार राहत किटों को बांटने का कार्य किया जा चुका है। जानकारी देते हुए एसडीएम कार्तिकेय सिंह ने बताया कि 13 जुलाई से 23 जुलाई तक गोविन्द नगर, भानपुरी, खजुरिया, देवीपुर, गजरौला, मकनपुर, चंबरबोझ सरखना पूरब, पतवारा, श्रीनगर, अतरिया प्रेमनगर, बबौरा मझगई आदि दर्जनों अन्य गांवों में 15 हजार किटों के वितरण का कार्य किया जा चुका है। एसडीएम कार्तिकेय सिंह ने बताया कि इसके अलावा किसानों की बाढ़ से प्रभावित हुई फसलों का भी प्लाट टू प्लांट सर्वे कराया जा रहा है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ