कमलेश
ईसानगर-खीरी:ईसानगर क्षेत्र में सोमवार को परिषदीय विद्यालय के शिक्षकों ने डिजिटल उपस्थिति आदेश के खिलाफ हाथ में काली पट्टी बांधकर विरोध करते हुए शिक्षण कार्य किया। सोमवार से ऑनलाइन हाजिरी लगाने के दिए गए सरकार के आदेश के खिलाफ परिषदीय शिक्षकों ने सोमवार को डिजिटल हाजिरी का विरोध करते हुए कहा की गांव के कई स्कूलों में आने जाने के लिए सही रास्ते तक नहीं है।
परिषदीय विद्यालयों में सोमवार से डिजिटल हाज़िरी लगने के आदेशों के खिलाफ शिक्षक लामबंद हो विरोध में काली पट्टी बांधकर शिक्षण कार्य किया। इस दौरान लगभग सभी स्कूलों में शिक्षक हांथो में काली पट्टी बांधकर समय से स्कूल पहुचकर शिक्षण कार्य किया। इस दौरान शिक्षकों न बताया कि शिक्षक वैसे भी टाइम पर पहुंचते हैं ,लेकिन कभी जाम बारिश,आंधी,बाढ़,बरसात के दौरान नदियों के किनारे व उस पार समय से नाव न मिलने की वजह से कभी लेट भी हो जाते हैं । उन्होंने कहा कि ऑनलाइन हाजिरी में तकनीकी समस्याएं,इंटरनेट कनेक्टिविटी की कमी और तकनिकी ज्ञान की कमी जैसी दिक्कतें होती हैं। उन्होंने विद्यालयों में नियमित कंप्यूटर ऑपरेटर ,सुचारु रूप से विद्युत् आपूर्ति आदि की व्यवस्था के साथ साथ इएल,सीएल आदि की मांग की है ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ