500 कावड़ियों के जत्थे को मुस्लिम महिला ग्राम प्रधान ने फूलमाला पहनाकर किया रवाना
कमलेश
खमरिया-खीरी:सावन के पवित्र महीने में अलग अलग गावों से जहां बड़ी संख्या में शिव भक्त भगवान शिव के मंदिरों में पहुचकर जलाभिषेक कर पूजा अर्चना कर पुण्य पा रहे है,वही ईसानगर क्षेत्र के भेड़हिया गांव में मुस्लिम बरादरी की महिला ग्राम प्रधान ने सांप्रदायिक सौहार्द,सद्भाव और एकता की मिसाल पेशकर शनिवार को 500 कावड़ियों के जत्थे को फूल माला पहनाकर कांवड़ के साथ गोला गोकर्णनाथ के लिए रवाना किया,जो क्षेत्र में आपसी सौहार्द की मिसाल बन गया। इस दौरान इस जत्थे के कावड़ियों ने बताया कि आज जो जत्था प्रधान आसिमा खातून की देखरेख में कांवड़ लेकर रवाना हुआ है,वह सोमवार को गोला पहुचकर भगवान शिव जी के दर्शनों के साथ जलाभिषेक करेंगे।
शुक्रवार को सायं क्षेत्र के अलग अलग गावों से हजारों की संख्या में शिव भक्त पैदल कांवड़ लेकर जहां गोला गोकर्णनाथ के लिए रवाना हुए वही शनिवार को भेड़हिया गांव से 500 कावड़ियों का जत्था सरयू नदी में जलभरकर छोटी काशी के लिए रवाना हुआ जो सांप्रदायिक सौहार्द,सद्भाव और एकता की मिसाल बन गया। यहाँ गांव की मुस्लिम बिरादरी की महिला ग्राम प्रधान आसिमा खातून व उनके पति इकबाल ने जोरशोर से सभी कावड़ियों को फूलमाला भेंट कर छोटी काशी गोला गोकर्णनाथ के लिए रवाना किया जो क्षेत्र में आपसी सौहार्द की मिसाल बना हुआ है। इस बाबत जत्थे में शामिल प्रदीप कुमार वर्मा,संदीप तिवारी,संजय बाजपेई,गुड्डू बाजपेई राजकुमार,पाण्डेय बिनोद शुक्ला व शिवम् शुक्ला ने बताया कि ग्राम प्रधान हम लोगों के हर एक पर्व में हमेशा बढ़चढ़कर हिस्सा लेकर आपसी भाई चारे का संदेश देती आ रही है। वही प्रधान आसिमा खातून व उनके पति इक़बाल ने कहा कि हम लोग भी कावड़ लेकर हमेशा साथ ही जाते है। साथ ही कहा कि जो जत्था यहाँ से रवाना हुआ है उसकी देखरेख की पूरी जिम्मेदारी हम सब लोग मिलकर करते है। यह कई वर्षों से ही होता आ रहा है,इसी से यहाँ आपसी भाईचारा प्रेम व सद्भावना बनी हुई है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ