उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में दोस्त के Birthday Party (जन्मदिन) की खुशी मना कर लौट रहे दोस्तों के साथ भीषण हादसा हो गया, जिससे तीन दोस्तों की दर्दनाक मौत हो गई, वही एक की स्थिति गंभीर बनी हुई है, जिसे इलाज के लिए भर्ती कराया गया है।
मिली जानकारी के मुताबिक बरेली जनपद के शाही इलाके में रहने वाले सोनू, कामरान, ताजिम और जुनैद ऑल्टो कार से बरेली शहर से रामपुर रोड पर जा रहे थे, इसी दौरान उनकी कार ने तेज गति पकड़ लिया, मंगलवार देर रात बरेली के सीबीगंज थाना क्षेत्र में मथुरापुर के पास कार को हाईवे के कट से मोड़ दिया, तभी सामने से डीसीएम आ गई जिससे कार और डीसीएम में भीषण दुर्घटना हो गई।
कार के उड़े परखच्चे
कार और डीसीएम में भीषण दुर्घटना होते ही भीषण आवाज के साथ कार के परखच्चे उड़ गए, इस सड़क हादसे में कार पूरी तरह से तहस-नहस हो गई।
कार में फंस गए दोस्त
दुर्घटना के बाद कार की स्थिति बिगड़ गई, जिससे कार में सवार चारों दोस्त फंस गए, सरलता से दरवाजा खोलकर कार से बाहर निकालना टेढ़ी खीर हो गया। कड़ी मशक्कत के बाद सीबीगंज पुलिस ने स्थानीय लोगों के सहयोग से कार को काटकर मृतक दोस्तों के शव और घायल युवक को बाहर निकाला।
तीन की मौत, एक गंभीर
कार में सवार 23 वर्षीय कामरान पुत्र मेराज, 22 वर्षीय ताजिम पुत्र सलीम और 22 वर्षीय सोनू पुत्र नासिर की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। वही साथ में मौजूद चौथा दोस्त जुनैद गंभीर रूप से घायल है। जिसको इलाज के लिए निजी नर्सिंग होम में एडमिट कराया गया है, जहां इलाज जारी है।
डीसीएम चालक फरार
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक नगर पुलिस अधीक्षक राहुल भाटी ने कहा कि डीसीएम और कार के बीच हुई दुर्घटना में तीन युवकों की मौत हो गई है, वही एक गंभीर रूप से घायल हुआ है। मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। घायल युवक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कार सवार चारों लोग शाही कस्बे के निवासी हैं। दुर्घटना के बाद डीसीएम चालक डीसीएम छोड़कर मौके से फरार हो गया है, डीसीएम को कब्जे में ले लिया गया है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ