सूचना के बाद भी नही पहुंची पुलिस और ब्लाक के अधिकारी
आयुष मौर्य
धौरहरा खीरी।धौरहरा तहसील क्षेत्र के खरवहिया नम्बर एक गांव में कुंए में गिरे सांड की सूचना पाकर सांड को कुएं से निकालने गए गौरक्षकों से प्रधान प्रतिनिधि ने अभद्र व्यवहार करने के साथ ही जान से मारने की धमकी दे डाली। गौरक्षकों द्वारा सांड को कुएं से निकालने के लिए अधिकारियों को सूचना दी गई फिर भी किसी अधिकारी ने मौके पर जाना उचित नहीं समझा।
धौरहरा विकास क्षेत्र के खरवहिया नम्बर एक गांव में स्थित कुंए में एक सांड गिर गया। ग्रामीणों से सूचना पाकर वहां गौरक्षक दल के लोग वहां पहुंच गए। गौरक्षक दल के सदस्य शिवम् पाण्डेय , दिनेश कुमार, विकास श्रीवास्तव, अमन कुमार , प्रदीप कुमार , हिमांशु यादव , चन्द्रेश सिंह , सूरज , धर्मपाल , रामसरन, धर्मेंद्र, राम पाल , सौरभ सिंह , अनुज आदि करीब एक दर्जन गौरक्षक दल के सदस्यों ने एसडीएम राजेश कुमार को शिकायती पत्र दे आरोप लगाया है कि खरवहिया नम्बर एक में कुंए में गिरे सांड की सूचना ग्रामीणों से मिलने पर सदस्यों ने वहां पहुंचकर गांव के प्रधान , सचिव , बीडिओ, तहसीलदार व प्रभारी निरीक्षक धौरहरा को कुएं में सांड गिरे होने की सूचना देकर उसे निकलवाने के लिए कहा। अधिकारियों के न पहुंचने पर गौरक्षक दल के सदस्यों ने ग्रामीणों की मदद से किसी तरह सांड़ को कुएं से बाहर निकाला। सांड़ कुएं से निकाल दिए जाने के बाद मौके पर पहुंचे प्रधान प्रतिनिधि ने गौरक्षक दल के सदस्यों के साथ गाली-गलौज करने के साथ ही जान से मारने की धमकी दी गई। गौरक्षक दल के सदस्यों का आरोप है कि प्रधान प्रतिनिधि द्वारा किए जा रहे गाली-गलौज की सूचना उपनिरीक्षक रुद्र पाण्डेय को दी गई। फिर भी पुलिस मौके पर नहीं पहुंची।किसी तरह वहां से बचकर गौरक्षकों ने एसडीएम राजेश कुमार को शिकायती पत्र दे कार्रवाई करने की मांग की है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ