उत्तर प्रदेश के बांदा पुलिस ने अपाचे बाइक से खतरनाक स्टंट करने वाले युवक को गिरफ्तार करते हुए कड़ी कार्रवाई की है। वीडियो वायरल होने के बाद स्टंट करने वाले बाइक और युवक को तलाश कर पुलिस ने 30 हजार रुपये का चालान किया है।
बता दें कि लगातार पुलिसिया कार्रवाई होने के बावजूद आए दिन बाइक चालकों के द्वारा स्टंट करते हुए देखने को मिल जाता है। स्टंट करने वाले बाइक चालक अपने साथ सड़क पर चलने वाले अन्य यात्रियों के जीवन को भी खतरे में डाल देते हैं, जिससे यातायात नियमों का उल्लंघन तो होता ही है साथ में स्टंट करने के दौरान कई बार हादसे भी देखने हैं। इसलिए ऐसे खतरनाक स्टंट का वीडियो वायरल होते ही पुलिस जांच में जुट जाती है, इसके बाद स्टंट करने वाले को भारी भरकम जुर्माने के साथ पुलिसिया कार्रवाई के दंड का भागीदार भी बनना पड़ता है। इसी क्रम में 31 जुलाई को सोशल मीडिया पर बांदा जिले का एक वीडियो वायरल हुआ, स्टंट करने के दौरान युवक ने वीडियो शूट करके सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर अपलोड किया था। वीडियो बांदा जिले के मीडिया सेल के संज्ञान में आते ही जांच किया गया तो पता चला कि उक्त वीडियो अपाचे मोटरसाइकिल से केन नदी पुल भूरागढ़ पर शूट किया गया है। युवक की पहचान भूरागढ़ किला के पास रहने वाले टिंकू के रूप में हुई।
मामले में मटौंध पुलिस ने यातायात नियमों का उल्लंघन करने के आरोप में 30 हजार रुपए का चालान करते हुए कड़ी कार्रवाई की है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ