गोंडा:छपिया पुलिस ने भाई की पत्नी की हत्या करने वाले जेठ को हत्या में प्रयुक्त कुल्हाड़ी के साथ महज 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया है। हत्या आरोपी इससे पूर्व भी हत्या के आरोप में जेल में बंद था, 5 वर्ष पूर्व जेल से छूटकर आया था। शुक्रवार के तड़के भाई के पत्नी की हत्या कर दी थी।
क्या है पूरा मामला
मिली जानकारी के मुताबिक शुक्रवार के सुबह छपिया थाना क्षेत्र के सिसई रानीपुर गांव के रहने वाले बजरंगी की पत्नी 45 वर्षीय आशा के गले पर हमला करके उसके जेठ राम अवतार ने हत्या कर दिया था। मामले में मृतका के पति बजरंगी पुत्र रामनाथ ने अपने बड़े भाई के खिलाफ पत्नी की हत्या का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया था। मामले की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस ने मौके पर पहुंचकर, फील्ड यूनिट, डॉग स्क्वायड से साक्ष्य संकलन के उपरांत पोस्टमार्टम की कार्रवाई की थी।
गिरफ्तारी के लिए टीम गठित
मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने हत्या आरोपी की गिरफ्तारी के लिए टीमों का गठन कर जल्द से जल्द आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए निर्देशित किया था।
आरोपी गिरफ्तार
मामले की जांच के बाद आरोपी की गिरफ्तारी के लिए लगी छपिया पुलिस ने घटना के महज 24 घंटे के भीतर शनिवार को छपिया थाना अध्यक्ष कृष्ण गोपाल राय, उप निरीक्षक सुरेश यादव, घनश्याम वर्मा की टीम ने हत्यारोपी रामऔतार उर्फ खुड़बुड़ को बभनान रेलवे क्रॉसिंग के पास से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने हत्या आरोपी के निशानदेही पर मामले में प्रयुक्त कुल्हाड़ी भी बरामद कर लिया है।
आरोपी ने क्यों की हत्या?
गिरफ्तारी के बाद पुलिस के पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसका भाई बजरंगी उसके जमीन पर कब्जा कर लिया था। जमीन को लेकर भाई की पत्नी अक्सर विवाद किया करती थी। इसी बात से नाराज होकर शुक्रवार के सुबह 5:00 बजे जब वह शौच के लिए जा रही थी, तब कुल्हाड़ी से गले पर हमला करके हत्या कर दी।
हत्या आरोप में बंद था आरोपी
पुलिस के पूछताछ के दौरान हत्या आरोपी राम अवतार ने बताया कि वह हत्या के आरोप में वर्ष 2003 में जेल गया था, वहां से वर्ष 2019 में छूट कर वापस आ गया। इसी दौरान गैर मौजूदगी का फायदा उठाकर भाई बजरंगी ने उसके हिस्से की जमीन को कब्जा कर लिया था।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ