Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

शिक्षा मित्रों ने मुख्यमंत्री के नाम बीईओ को दिया ज्ञापन



अध्यादेश लाकर समायोजन समेत मूल विद्यालय में भेजने की रखी मांग

कमलेश

खमरिया-खीरी:ईसानगर के ब्लॉक संसाधन केंद्र खमरिया में सोमवार को एकत्रित हो शिक्षामित्रों ने मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन देकर अध्यादेश लाकर सभी शिक्षामित्रों को समायोजित करने के अलावा सभी को उनके मूल विद्यालय में भेजने, महिला शिक्षा मित्रों को उनकी ससुराल के नजदीकी स्कूल में भेजने के साथ अन्य कई समस्याओं की मांग की है। 

सोमवार को ईसानगर ब्लॉक के ब्लॉक संसाधन केंद्र खमरिया में स्कूल में छुट्टी के बाद बड़ी संख्या में पहुचे शिक्षा मित्रों ने मुख्यमंत्री के नाम बीईओ अखिलानंद राय को ज्ञापन दिया। जिसमें मांग रखी कि सरकार अध्यादेश लाकर उन्हें समायोजित करने के साथ समान कार्य समान वेतन,सभी को उनके मूल विद्यालय में भेजने,महिला शिक्षा मित्रों को उनकी ससुराल के नजदीकी स्कूल में भेजने,चिकित्सकीय अवकाश, कैशलेस की सुविधा,शिक्षकों की भांति 14 आकस्मिक अवकाश के साथ अन्य कई समस्याओं की मांग की है। इस दौरान शिक्षा मित्र कनौजीलाल, रामप्रकाश पाण्डेय, मनोज गिरि, गुरदीन लाल, गीतिमा देवी, सोनी शुक्ला, अर्चना दुबे,निशा देवी,अच्छे लाल, मो.इरफान, पप्पू, प्रियंका, रामनरेश, संगीता, रमेश, मीरा देवी, लखपति राम, अमरीश, शिखा देवी, आराधना, विनोद पाण्डेय, कपिल कुमार, प्रियंका कटियार, रीमा सिंह, बैजनाथ, हृदवारीलाल, रमा देवी समेत बड़ी संख्या में शिक्षा मित्र मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे