अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर में पिछले दो दिनों से रुक-रुक कर हो रही बरसात के कारण राप्ती नदी का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है । तराई क्षेत्र क दर्जनों गांव में बाढ़ के हालात उत्पन्न हो गए हैं । कई गांव पूरी तरह पानी से घिर चुके हैं । जिला प्रशासन ने राहत एवं बचाव कार्य के लिए बाढ़ राहत चौकियों को सतर्क कर दिया है ।
6 जुलाई की शाम समाचार लिखे जाने तक राप्ती नदी का जलस्तर चेतावनी बिंदु 103.620 को पार कर 10 सेंटीमीटर ऊपर 103.720 तक पहुंच चुका था । केंद्रीय जल आयोग द्वारा तीन से चार सेंटीमीटर प्रति घंटा राप्ती नदी के जलस्तर में बढ़ोतरी की सूचना दी गई है । जिला प्रशासन द्वारा जानकारी दी गई है कि बाढ़ राहत एवं बचाव के लिए बाढ़ चौकियों को अलर्ट कर दिया गया है ।भारी बारिश को देखते हुए जनपद वासियों से सावधानी बरतने की अपील की जा रही है । लगातार हो रही बरसात के चलते जिला मुख्यालय व तहसील मुख्यालयों सहित छोटे-बड़े कस्बों तथा ग्रामीण क्षेत्रों में भी जल भराव की स्थिति पैदा हो गई है । तराई क्षेत्र के दर्जनों गांव में पानी पहुंच चुका है । कोड़री ललिया व ललिया महाराजगंज मार्ग सहित तराई क्षेत्र के कई मार्गों पर पानी भर जाने के कारण आवागमन बाधित हो गया है ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ