अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर में 31 जुलाई को एमएलके पीजी कालेज के ऑडीटोरियम हाल में अमर उजाला प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया । समारोह में 2023-24 में हाई स्कूल तथा इंटर मीडिएट की बोर्ड परीक्षा में सर्वाधिक अंक पाने वाले मेधावी छात्र-छात्राओं के साथ प्रबंधक एवं प्राचार्य को अमर उजाला द्वारा प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित एवं प्रोत्साहित किया गया। इस अवसर पर पॉयनियर पब्लिक स्कूल एण्ड कालेज के प्रबन्ध निदेशक डॉ0 एमपी तिवारी को विशिष्ठ अतिथि संजय तिवारी प्रबंधक डीएवी इन्टर कालेज ने पुष्प गुच्छ एवं योगेश कुमार सहायक पुलिस अधीक्षक द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने हेतु मोमेन्टो देकर सम्मानित किया गया। सम्मान पाने वाले छत्र-छात्राओं में कक्षा-10 से ओम पाण्डेय, अंशिका श्रीवास्तव, कार्तिकेय मिश्रा, अनमोल त्रिपाठी, सरीफ हमीद, परिधि मिश्रा, वैभव तिवारी, हिमांशु सिंह, आलोक तिवारी तथा कक्षा-12 से प्रियंका मोदन वाल, आकृति मिश्रा, हर्षित पाण्डेय, सानिया शुक्ला, अनामिका यादव, तनिष्का कशौंधन, अनुजा पाण्डेय, ओजस्वी श्रीवास्तव एवं प्राची श्रीवास्तव को मुख्य अतिथि पवन अग्रवाल जिलाधिकारी बलरामपुर नें प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया तथा उत्कृष्ट कार्य करने वाले सभी छात्र-छात्राओं को हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं दी । इस अवसर पर कई विद्यालयों के प्रबंधक प्रधानाचार्य के अलावा डी0पी0 सिंह प्रतिनिधि नगर चेयरमैन नगर पालिका परिषद, सर्वेश सिंह वरिष्ठ पत्रकार, धर्मेन्द्र पाण्डेय जिला अध्यक्ष आम आदमी पार्टी, चन्दन पाण्डेय प्रतिनिधि जिला विद्यालय निरीक्षक, योगेश कुमार अपर पुलिस अधीक्षक, डॉ0 सुनील चौधरी प्रतिनिधि सांसद श्रावस्ती, अशोक पाण्डेय प्रतिनिधि एम0एल0सी0 बलरामपुर उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ