अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर में 27 जुलाई को उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष ज्ञान सागर पाठक तथा संयुक्त मंत्री शिव कुमार सोनी के नतृत्व में शिक्षकों का एक प्रतिनिधि मंडल जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन सौंपकर विद्यालयका समय प्रातः 7:00 बजे से दोपहर 12:00 तक करने का अनुरोध किया है ।
ज्ञापन में कहा गया है कि जनपद में भीषण गर्मी एवं तपिश होने के कारण उमस अत्याधिक बढ़ गयी है । विधालय समय में बिजली भी नहीं रहती है, जिसके कारण छोटे छोटे बच्चे गर्मी एवं उमस से बेहोश हो जा रहे हैं। विद्यालय के समक्ष विकट समस्या उत्पन्न हो रही है। समस्या को लेकर शिक्षक एवं अभिभावक दोनों परेशान है। बच्चों के हित को ध्यान में रखते हुए जनहित में विद्यालय का समय परिवर्तित करते हुए 07 बजे प्रातः से 12 बजे तक करने की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ