अखिलेश्वर तिवारी
आदर्श नगर पालिका परिषद बलरामपुर अध्यक्ष डॉ.धीरेन्द्र प्रताप सिंह धीरू के निर्देशन में अध्यक्ष प्रतिनिधि डीपी सिंह बैस ने बताया कि मोहर्रम को दृष्टिगत रखते हुए आदर्श नगरपालिका परिषद द्वारा व्यापक व्यवस्था की गई है ।
सभी स्थानों पर सफाई चूना, झारखंडी सरोवर एवं शिया कर्बला की व्यापक सफाई के साथ-साथ दसवीं मोहर्रम को आठ स्थानों पर जनरेटर लगाकर हाई मास्क पर रोशनी दिया जाएगा तथा पानी टंकी से जनरेटर द्वारा गर्ल्स कालेज चौराहे से लेकर वीर विनय चौराहे तक प्रकाश व्यवस्था,वीर विनय से रेलवे गेट तक व झारखंडी सरोवर के तीन तरफ राड लगाकर एंव हाईमास पर जनरेटर से प्रकाश, वीर विनय चौराहे से रजिस्ट्री दफ्तर तक,वीर विनय से एमपीपी तक अम्बेडकर चौराहे पर जनरेटर से प्रकाश की व्यवस्था की गयी है। तीज के दिन शिया कर्बला पर एंव झारखंडी सरोवर पर हाई मास पर जनरेटर से प्रकाश व्यवस्था सफाई आदि कराई जायेगी।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ