Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

BALRAMPUR...ग्रामीण अंचलीय पत्रकार एसोसिएशन की बैठक



अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर के लगभग 11 सदस्यीय पत्रकारों का दल ग्रामीण अंचलीय पत्रकार एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष कमलेश त्रिपाठी व प्रदेश सचिव अखिलेश्वर तिवारी के नेतृत्व म लखनऊ में 28 जुलाई को आयोजित राष्ट्रीय तथा प्रांतीय कार्यकारिणी की संयुक्त बैठक में सम्मिलित हुआ । दल में राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य सत्यप्रकाश शुक्ला, आनंद प्रकाश मिश्रा व रामकुमार मिश्र सहित शिवांशु शुक्ला, संतोष कुमार, विवेक मिश्रा, मनोज पाठक तथा अनिल पाठक भी सम्मिलित थे ।


28 जुलाई को ग्रामीण अंचलीय पत्रकार एसोसिएशन की राष्ट्रीय व प्रांतीय कार्यकारिणी की एक महत्वपूर्ण बैठक लखनऊ के एक होटल में की गई । इस अवसर पर ग्रामीण अंचलीय पत्रकार एसोसिएशन के पदाधिकारियों द्वारा मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन मुख्य अतिथि पी एन द्विवेदी सूचना आयुक्त उत्तर प्रदेश व अवनीश त्यागी भाजपा प्रदेश प्रवक्ता तथा नरेंद्र श्रीवास्तव पूर्व सूचना आयुक्त उत्तर प्रदेश को दिया गया ।


ज्ञापन में पत्रकारों के हितों से जुड़ी विभिन्न मांगो को मजबूती से उठाया गया। लखनऊ के स्काई हाई होटल में ग्रामीण अंचलीय पत्रकार एसोसिएशन की राष्ट्रीय व प्रांतीय पदाधिकारियों की महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पी एन द्विवेदी सूचना आयुक्त तथा विशिष्ट अतिथि भाजपा प्रदेश प्रवक्ता अवनीश त्यागी तथा नरेंद्र श्रीवास्तव पूर्व सूचना आयुक्त डॉ अशोक यादव संपादक दैनिक जागरण उपस्थित रहे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सूचना आयुक्त पी एन द्विवेदी ने कहा कि पत्रकारों को निष्पक्ष और निडर पत्रकारिता करने से कोई नहीं रोक सकता ।


उन्होंने पत्रकारों में एकजुट होकर निडर पत्रकारिता करने के लिए जोश भरा। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि अवनीश त्यागी प्रदेश प्रवक्ता भाजपा ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि पत्रकार समाज का आईना होता है, जो शासन प्रशासन स्तर पर होने वाली सभी गतिविधियों से जनता को रूबरू कराता है।
उन्होंने सुझाव दिया कि पत्रकारों को अपनी गरिमा बनाकर सच्ची पत्रकारिता करनी चाहिए और झूठी मिथ्या व भ्रामक खबरों से बचना चाहिए। कार्यक्रम को पूर्व सूचना आयुक्त नरेंद्र श्रीवास्तव तथा डॉ अशोक यादव वरिष्ठ पत्रकार ने भी संबोधित किया ।


कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल चौधरी ने पत्रकार एकता पर बल देते हुए कहा कि आज के समय में पत्रकारिता एक चुनौती भरा कार्य बन गया है । इसके लिए सभी पत्रकारों को एकजुट रहने की आवश्यकता है । इस अवसर पर ग्रामीण अंचलीय पत्रकार एसोसिएशन के राष्ट्रीय संरक्षक डीसी वर्क, राष्ट्रीय महामंत्री चौधरी हरेंद्र सिंह के नेतृत्व में मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन सूचना आयुक्त पी एन द्विवेदी को दिया गया ।


ज्ञापन में देश के समस्त पत्रकारों को पत्रकार सुरक्षा कानून से सुरक्षित करने, पत्रकारों के खिलाफ फर्जी मुकदमे वापस लेने, मुकदमा दर्ज करने से पहले निष्पक्ष जांच कराई जाने, पत्रकारों के वाहनों पर पूरे देश में टोल फ्री सुविधा उपलब्ध कराने, ग्रामीण पत्रकारों व उनके परिजनों को आयुष्मान कार्ड की सुविधा प्राप्त करने, पत्रकारों के लिए आवास हेतु भूमि व भवन सरकार की ओर से उपलब्ध कराए जाने, पत्रकार दुर्घटना बीमा सरकारी स्तर पर कराए जाने, ग्रामीण पत्रकारों को मानदेय की व्यवस्था करने तथा पत्रकारों की वर्षों पुरानी चली आ रही पेंशन योजना की मांग की गई, वहीं जिला स्तर पर मान्यता व सलाहकार समिति में ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन भारत की प्रत्येक जिले में जिला इकाई का कम से कम एक-एक सदस्य नामित किए जाने तथा पत्रकारों के आश्रित बच्चों की निशुल्क शिक्षा की व्यवस्था करने, ग्रामीण पत्रकारों सहित समस्त पत्रकारों का रेल यात्रा टिकट माफ करने तथा सरकारी बसों में यात्रा फ्री करने की मांग की गई।


इस अवसर पर ग्रामीण अंचलीय पत्रकार एसोसिएशन के राष्ट्रीय व प्रादेशिक जिला संयोजक को जिला अध्यक्षों को संगठन का नियुक्ति पत्र तथा परिचय पत्र भी वितरित किए गए।


कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के कार्यवाहक अध्यक्ष कमलेश त्रिपाठी, प्रांतीय महामंत्री मुनेंद्र त्यागी, दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष अनिल मलिक, जम्मू कश्मीर के प्रदेश अध्यक्ष जहूर अली शेख, राष्ट्रीय सचिव विश्व बंधु शास्त्री, धर्मपाल गिरी, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष रमेश चंद्र चौहान, प्रदेश सचिव अखिलेश्वर तिवारी, राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य सत्यप्रकाश शुक्ला, आनंद प्रकाश मिश्रा व रामकुमार मिश्र सहित शिवांशु शुक्ला, वेद प्रकाश मिश्रा, संतोष कुमार, विवेक मिश्रा, मनोज पाठक, अनिल पाठक, मनोज कालीन, बागपत जिला अध्यक्ष सुनील चौहान, मनोज कश्यप, प्रदेश सचिव उस्मान अली, मेरठ जिला अध्यक्ष अतुल माहेश्वरी सहित बड़ी संख्या में पत्रकार उपस्थित रहे ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे