Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

BALRAMPUR...सांस्कृतिक विरासत विषय पर कार्यक्रम संपन्न



अखिलेश्वर तिवारी
जनपद गोंडा में 27 जुलाई को श्री लाल बहादुर शास्त्री डिग्री कॉलेज एवं भातखंडे संस्कृति विश्वविद्यालय लखनऊ के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित अवध की सांस्कृतिक विरासत विषय पर कार्यक्रम का आयोजन महाविद्यालय के ललिता सभागार में संपन्न हुआ। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि उप जिलाधिकारी नेहा मिश्रा रही, जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता कॉलेज प्रबंधतंत्र की उपाध्यक्ष वर्षा सिंह ने किया । कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि पूर्व प्राचार्य डॉ डी के गुप्ता, डॉ ओंकार पाठक, वैज्ञानिक डॉ नितेंद्र प्रकाश एवं डॉ अरविंद कुमार शर्मा रहे । कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन एवं सरस्वती वंदना के साथ शुरू हुआ। आए हुए अतिथियों का स्वागत प्राचार्य रविंद्र कुमार पांडे ने किया, जबकि मंच संचालन संस्कृति समिति निदेशक डॉ रेखा शर्मा ने किया । कार्यक्रम के अंतर्गत छात्र-छात्राओं को अपनी सांस्कृतिक विरासत को समझने और उस पर गर्व करने के लिए प्रेरित किया गया । साथ ही भाषण, पोस्टर, रंगोली, मेहंदी, एकल नृत्य, समूह नृत्य, लोकगीत एवं नाटिका प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया । कार्यक्रम का विशेष आकर्षण कजरी गीत, सोहर, बिरहा, लोक नृत्य, लोकगीत एवं नाटिका के माध्यम से तुलसीदास का सांसारिक मोह माया से आध्यात्मिक जीवन की ओर में प्रवेश पर आधारित नाटिका रही। सांस्कृतिक कार्यक्रम में सुंदर प्रस्तुति के लिए पुष्कर बाबू ,वर्षा पांडे, राहुल वाजपेई, मनीष दुबे, प्रथम तिवारी, पुनीत शुक्ला, प्रियांशी साहू, वंदना भारती, एकता द्विवेदी, खुशी गुप्ता, शुभम द्विवेदी, शगुन द्विवेदी, अनूपा यादव, सौम्या पांडे, पूजा मिश्रा, आकांक्षा सिंह, पल्लवी तिवारी, कुसुम लता, खुशी गुप्ता, राजेश यादव को प्रमाण पत्रप्रधान कर सम्मानित किया गया । भाषण, पोस्टर, रंगोली व मेहंदी प्रतियोगिता में प्रथम,द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले सभी छात्र-छात्राओं को पुरस्कार के साथ-साथ प्रमाण पत्र देकर भी सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में प्रो संदीप श्रीवास्तव, डॉ चमन कौर, डॉ स्मिता सिंह, डॉ शैलजा सिंह तथा डॉ स्मृति शिशिर का सहयोग सराहनीय रहा ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे