अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर में भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा के सफल आयोजन हेतु गायत्री परिवार के सदस्य विभिन्न विद्यालयों में लगातार संपर्क अभियान चला रहे हैं । मंगलवार को गायत्री परिवार के सदस्यों ने जिला मुख्यालय के कई विद्यालयों में संपर्क करके छात्र-छात्राओं को परीक्षा में प्रतिभाग करने के लिए प्रेरित किया ।
गायत्री परिवार द्वारा 30 जुलाई को जारी प्रेस रिलीज में बताया गया है कि विद्यार्थियों में नैतिक व मानव मूल्यों के वीजारोपण के उद्देश्य से अखिल विश्व गायत्री परिवार शान्तिकुंज हरिद्वार द्वारा संचालित भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा जो इस वर्ष पूरे प्रदेश सहित अपने जनपद बलरामपुर में 19 अक्टूबर 2024 को होना है। जिसके लिए गायत्री परिवार के सदस्य परीक्षा के संयोजक गुलाब चन्द भारती के निर्देशन में जनपद के विभिन्न विद्यालयों में जाकर विद्यार्थियों के बीच में परीक्षा के उद्देश्य व महत्व को बता करके जागरूक किया जा रहा है।
साथ ही परीक्षा में विद्यार्थियों को अधिक से अधिक सहभागिता के लिए प्रोत्साहित कर रहे हैं। इसी क्रम में 30 जुलाई को बलरामपुर जिला मुख्यालय के सुन्दर दास राम लाल इण्टर कालेज, एम पी पी इण्टर कालेज, बाल भारती इण्टर कॉलेज, सिटी मांटेसरी इण्टर कॉलेज, सेंट जेवियर्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल तथा जीसस एंड मैरी स्कूल में गायत्री परिवार के सदस्यों ने सम्पर्क किया ।
संपर्क के दौरान छात्र-छात्राओं को भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा क्यों आवश्यक है, इसके महत्व के बारे में बताया गया । भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा के वरिष्ठ सदस्य दिलीप कुमार श्रीवास्तव ने इस परीक्षा का वास्तविक उद्देश्य शिक्षा ही नहीं विद्या है । गायत्री शक्तिपीठ के ट्रस्टी व व्यवस्थापक सतीश चन्द्र मिश्रा बाबू जी ने बताया की इस परीक्षा के आयोजन का उद्देश्य अपनी भारतीय संस्कृति व मानवीय मूल्यों को जागृत करना है।
जिला समन्वय समिति के सह संयोजक तथा गायत्री परिवार वरिष्ठ परिव्राजक शिव कुमार सिंह ने भारतीय संस्कृति को बहुत ही सहज तरीके से बच्चों को समझाया। परीक्षा आयोजन समिति के सदस्य सुनील वर्मा ने सभी विद्यालयों के प्रधानाचार्य व सहयोगी शिक्षकों को परीक्षा के लिए पंजीकरण फार्म व फाइल सौंपी । अभियान में शिवाकांत शुक्ला का विशेष योगदान रहा।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ