अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर में 18 जुलाई को शहर के अग्रेंजी माध्यम विद्यालय पॉयनियर पब्लिक स्कूल एण्ड कॉलेज में विद्यालय के प्रबन्ध निदेशक डॉ0 एमपी तिवारी एवं उप प्रधानाचार्या शिखा पाण्डेय के निर्देशन में कक्षा अध्यापिका पूनम चौहान एवं नीलम श्रीवास्तव ने कक्षा-नर्सरी एवं एलकेजी के छात्र-छात्राओं को प्रोजेक्टर के माध्यम से जानवरों तथा पंक्षियों के आवाजों की पहचान करवायी गयी। कक्षा अध्यापिका पूनम चौहान नें कक्षा-नर्सरी के छात्र-छात्राओं को शेर की दहाड़, भालू की आवाज, एलीगेटर की आवाज, बिल्ली की म्याँयू की आवाज, कुत्ते की भौं भौं आवाज, गाय की मो आवाज, बकरी की में-में की आवाज आदि की पहचान प्रोजेक्टर के माध्यम से तथा स्वंय कक्षा अध्यापिका ने आवाज निकालकर बच्चों से उसको पहचानने के लिए उत्साहित किया। जिसमें मोहम्मद हुसैन, आगमन, अर्थव, तान्या, कार्तिक, सर्विका ने विभिन्न प्रकार के जानवरों की आवाजों को निकालकर अन्य बच्चों को जानवरों की आवाज निकालने के लिए प्रेरित किया।
इसी क्रम में कक्षा-एलकेजी की कक्षा अध्यापिका नीलम श्रीवास्तव ने छात्र-छात्राओं को विभिन्न प्रकार के पक्षियों जैसे- कौवा के काँव-काँव की आवाज, कोयल के कूहू की आवाज, तोता टें-टें की आवाज, मोर की पिहू की आवाज, कबूतर की गुटर गूँ, मुर्गा की कुकडू की आवाज आदि की पहचान सर्वप्रथम प्रोजेक्टर के माध्यम से तत्पश्चात् कक्षा अध्यापिका ने स्वयं विभिन्न प्रकारी की पंक्षियो की आवाजों को निकालकर बच्चों को सिखाया एवं पहचान करायी। जिसमें उत्सव, आकर्षित, अफाफ, अशद, ईशान, अंश, वीर प्रताप ने विभिन्न प्रकार के पक्षियों की आवाजों को निकालकर अपने कक्षा के दोस्तों को प्रेरित किया। विद्यालय के प्रबन्ध निदेशक डा0 एमपी तिवारी ने सभी छात्र-छात्राओं के हुनर को देखते हुए सभी का उत्साहवर्धन किया। इस अवसर पर विद्यालय के उप प्रधानाचार्या शिखा पाण्डेय, कक्षा अध्यापिका पूनम चौहान एवं नीलम श्रीवास्तव उपस्थित रही।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ