अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर में अभाविप बलरामपुर द्वारा सिद्धार्थनगर विश्विद्यालय से संबंधित महाविद्यालय अंतिम वर्ष के विद्यार्थियों के मूल्यांकन में हुई गड़बड़ी को लेकर विश्विद्यालय में आंदोलन कर राज्यपाल को कुलसचिव के माध्यम से 5 सूत्री ज्ञापन दिया गया। इकाई मंत्री शिवम दुबे ने बताया सिद्धार्थनगर विश्विद्यालय के सम्बन्धित महाविद्यालय के परीक्षा परिणाम में हुई गड़बड़ी को ध्यान में रखते हुए पुनः मूल्यांकन कराया जाए। जय शंकर मिश्र ने बताया पंचम सेमेस्टर के परीक्षा का परिणाम मार्च महीने के अंतिम सप्ताह में आया और छठे सेमेस्टर की परीक्षा मई महीने के दूसरे सप्ताह में कराई गई जो छात्र हितों में हो ही नहीं सकता। अम्बुज भार्गव ने बताया छात्र हितों को ध्यान में रखते हुए वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्विद्यालय जौनपुर की तर्ज पर सिद्धार्थनगर विश्विद्यालय कपिलवस्तु भी स्पेशल बैक परीक्षा की व्यवस्था की जाए, जिससे स्नातक अंतिम वर्ष के विद्यार्थी परास्नातक में प्रवेश ले सके ।हिमांशु सिंह ने बताया सीमावर्ती क्षेत्र के विद्यार्थियों के भविष्य को ध्यान में रखते हुए जो बहुविकल्पीय प्रश्न पत्र की व्यवस्था है,उसमे भी संशोधन की जरूरत दिखाई पड़ रही है अथवा ओएमआर शीट को भी आरटीआर के माध्यम से सार्वजनिक करने की अनुमति दे। शिव प्रताप ने बताया पंचम सेमेस्टर के परिणाम जब घोषित होता है तब छात्र सहगामी पाठ्यक्रम में उत्तीण है, किंतु एक माह के बाद वह अनुउत्तीण हो जाता है। यह गड़बड़ी कैसे हो जाती है। इस अवसर पर रोहन तिवारी ,अंशु त्रिपाठी, आफरीन, इशिता, मोनिका शुक्ल, मनोज यादव, प्रियंका देवी, अंजू यादव, गौरी तिवारी, ख़ुशी कश्यप, सविता व चांदनी सोनी उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ