अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर के तुलसीपुर विधानसभा क्षेत्र में आपात काल को तुलसीपुर विधायक कैलाश नाथ शुक्ला के कैम्प कार्यालय पर काला दिवस के रूप में मनाया गया।
10 जुलाई को तुलसीपुर विधायक कैलाश नाथ शुक्ला के कैंप कार्यालय पर आयोजित काला दिवस के अवसर पर आयोजित गोष्ठी में आपात काल के दौरान जेल में बंद रहने वाले लोकतन्त्र रक्षक सेनानियों एवं आपात काल की ज्यादतियों के शिकार हुए लोगों को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर आपात काल के दौरान जन जागरण करने वाले कार्यकर्ताओं ओम प्रकाश मिश्रा, पाटेश्वरी प्रसाद ओझा, राम जी आर्य व अवधेश श्रीवास्तव ने लोगों के बीच अपने अनुभव प्रस्तुत किए। अपने संबोधन में विधायक श्री शुक्ल ने कहा कि भाजपा सरकार ने सदैव लोकतन्त्र एवं संविधान की रक्षा करने का काम किया है। कांग्रेस एवं सपा ने हमेशा लोकतन्त्र व संविधान को कुचलने का काम किया है। इस अवसर पर जिला महामंत्री विशुन देव गुप्ता, बृज गोपाल पांडेय, विश्राम सिंह, डॉ हुकुम सिंह, राम प्रसाद सिंह व अटल वर्मा उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ