Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

BALRAMPUR...ई वेरिफिकेशन स्कीम के संबंध में बैठक



अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर में गुरुवार को आयकर विभाग गोण्डा द्वारा ई- वेरीफिकेशन स्लीम, 2021 तथा आयकर निर्धारिती 1 लागरूकता अभियान के सम्बन्ध में अग्रवाल फोन सभागार में बैठक आयोजित की गई ।


जानकारी के अनुसार 04 जुलाई को अग्रवाल भवन में करदाताओं, अधिवक्ताओं, व्यापार मण्डल के पदाधिकारियों तथा सी.ए. एसोशिएसन के साथ बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता आयकर अधिकारी गोण्डा प्रफुल्ल वर्मा द्वारा की गई। इस बैठक में उनके द्वारा ई वैरीफिकेशन स्कीम-2021 के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी प्रदान की गई। साथ ही आयकर आधिकारी गोण्डा द्वारा आय के शीर्षों, विभिन्न प्रकार के कर तथा समय पर भुगतान न करने, आयकर विवरणी पर अग्रिम व समय अनुरूप कर आयकर विवरणी न भरने पर लगने वाली पेनाल्टी के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। आयकर दाताओं से सही आयकर गणना करके समय से आयकर जमा करने के लिए अपील की गई । इस मौके पर आयकर अधिकारी प्रफुल्ल वर्मा व आयकर निरीक्षक उदित प्रताप अरोड़ा सहित ब्यापार मण्डल अध्यक्ष रमेश पहवा, कर अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष इन्दुभूषण जायसवाल, राकेश कुमार गुप्ता व सीए अनूप कुमार भी मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे