Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

BALRAMPUR...राप्ती का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर



अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर में राप्ती नदी खतरे के निशान से 11 सेमी0 ऊपर पहुंच चुकी है । अपरान्ह 04 बजे तक राप्ती नदी खतरे के निशान को पार करके 11 सेंमी ऊपर बह रही है । वर्तमान जल स्तर 104.730 मी0 है, जबकि खतरे का मानक निशान 104.620 मी0 है।


तहसील तुलसीपुर के 16 ग्राम बाढ़ से आंशिक सामान्य रूप से प्रभावित हुए हैं। 01 टीम एसडीआरएफ-15 जवान, 02 मोटर बो्टस के साथ तैनात हैं। टीम फ्लड पीएसी-14 जवान एवं 03 हवलदार 02 मोटरबोट्स के साथ तैनात है । स्वास्थ्य विभाग की 32 मेडिकल टीमें गठित हैं। 32 बाढ़ चौकियां एवं 19 बाढ़ शरणालय बनाये गये हैं। सभी बाढ़ चौकियां एवं बाढ़ शरणायल सक्रिय हैं। राजस्व, पुलिस, स्वास्थ्य एवं पशुपालन विभाग के कार्मिक ड्यूटी पर तैनात हैं। राहत एवं बचाव के दृष्टिगत 25 नावें मंगाई गई हैं। पशुपालन विभाग द्वारा 18 पशु शिविर बनाये गये हैं। जनपद स्तरीय इन्टीग्रेटेड कन्ट्रोल कमाण्ड सेन्टर के नम्बर 9170277336, 8960010336, 05263-236250 संचालित है। इसके अलावा तहसील बलरामपुर का कन्ट्रोल रूम नम्बर 05263-234024, तहसील तुलसीपुर का कन्ट्रोल रूम नम्बर- 9400696224, तहसील उतरौला के कन्ट्रोल रूम नम्बर-7991441311, 954416061 व 05265252469 संचालित है। बाढ़ खण्ड बलरामपुर का हेल्प लाइन नम्बर 05263-232283 अथवा 7706881121 है। सीएमओ ऑफिस का कन्ट्रोल रूम न०- 7704995639 एवं 9838616121 है। इसके अलावा एम्बुलेन्स सेवा 108 कॉल पर सम्पर्क कर मदद ली जा सकती है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे