अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर के इंडो नेपाल सीमा पर तैनात सशस्त्र सीम बल नवीं वाहिनी के अधिकारियों व जवानों ने एक पेड़ मां के नाम बृहद वृक्षारोपण अभियान 2024 के तहत शनिवार को बड़े पैमाने पर वृक्षारोपण किया ।
20 जुलाई को सशस्त्र सीम बल 9 वीं वाहिनी मुख्यालय में ऋषिपाल सिंह (कार्यवाहक कमांडेंट) के उपस्थिति में वृक्षारोपण अभियान 2024 के तहत वृहद पैमाने पर पौधारोपण किया गया । साथ ही सभी जवानों को वृक्षारोपण के लिए प्रोत्साहित किया गया । वाहिनी के अधिकारियों एवं कार्मिको ने उत्साहपूर्वक पौधरोपण किया । कमांडेंट श्री सिंह ने कार्मिको को जानकारी दी कि प्रकृति में संतुलन बनाए रखने के लिए तथा अपने आस-पास के वातावरण को स्वच्छ बनाए रखने के लिए पेड़-पौधे लगाना बहुत ज़रूरी है। पेड़-पौधों के माध्यम से प्रकृति सभी प्राणियों पर अनंत उपकार करती है। साथ ही यह भी अवगत करवाया की आज के बढ़ते हुए वैश्विक तापमान को देखते हुए हमे इस अभियान को पूरी निष्ठा के साथ सफल बनाना है और अन्य लोगों को भी इसके बारे मे जागरूक करना है । वृक्षारोपण कार्यक्रम में वाहिनी के अधिकारियों, अधीनस्थ अधिकारी एवं बल कर्मियों ने भाग लिया ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ