अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर के इंडो नेपाल सीमा वर्ती क्षेत्र में तैनात सशस्त्र सीमा बल 50 वीं वाहिनी मुख्यालय तथा सीमावर्ती चौकियों का निरीक्षण महानिरीक्षक संजय कुमार ने किया ।
20 व 21 जुलाई को दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे रत्न संजय (आईपीएस) महानिरीक्षक सीमांत मुख्यालय लखनऊ द्वारा एसएसबी 50 वीं वाहिनी बलरामपुर के कार्यक्षेत्र मे सीमा चौकी मजगांव, बेलभरिया, गिद्धवा, त्रिलोकपुर एवं मलगहिया का निरीक्षण किया । उन्होंने निरीक्षण के दौरान भारत नेपाल सीमा पर तैनात जवानों के रहने खाने सहित सभी बुनियादी सुविधाओं स्थानों का निरीक्षण किया और साथ- साथ रह गए कमियों को दूर करने हेतु उचित मार्गदर्शन देते हुए अतिशीघ्र पूर्ण कराने के लिए निर्देशित किया । उन्होंने सीमा चौकी मजगांव व त्रिलोकपुर में सैनिक सम्मेलन लिया तथा सीमा चौकी मजगांव एवं मलगहिया में रात्रि विश्राम किया ।
महानिरीक्षक ने सैनिक सम्मेलन लेते हुए सभी बल कार्मिकों से उनके समस्याओं के बारे में पूछा तथा सीमावर्ती क्षेत्रों में चल रही गतिविधियों के बारे में जानकारी ली । उन्होंने सभी जवानों को पूर्ण सत्यनिष्ठा के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वाहन करने हेतु मार्ग दर्शित किया । तत्पश्चात राष्ट्रगान के साथ सैनिक सम्मेलन का समापन किया गया । सीमा चौकी मजगांव और त्रिलोकपुर में बड़ा खाना का आयोजन किया गया जिसमें उन्होंने उपस्थित सभी अधिकारी अधीनस्थ अधिकारी एवं जवानों के साथ बैठकर भोजन किए ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ